Home / अंतर्राष्ट्रीय / हिंदुस्तान जिंदाबाद… तिरंगे की खातिर लंदन में पाकिस्तानियों से भिड़ी भारत की…

हिंदुस्तान जिंदाबाद… तिरंगे की खातिर लंदन में पाकिस्तानियों से भिड़ी भारत की…


ब्रिटेन की राजधानी लंदन में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के लोगों के बीच टकराव देखने को मिला है. स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने लंदन की सड़कों पर उतरे भारतीयों के साथ पाकिस्तानियों ने बेहूदगी की. उन्होंने भारतीय लड़कियों और उनके दोस्तों को परेशान किया. 

पाकिस्तानियों ने भारतीयों से तिरंगा झंडा छीनने की कोशिश की, लेकिन भारत की मुस्लिम लड़कियों ने कड़ा जवाब देते हुए पाकिस्तानियों को वापस जाने पर मजबूर कर दिया और हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. लंदन की सड़कों से भारतीय लड़कियों को परेशान करते पाकिस्तानियों का वीडियो सामने आया है. 

पाकिस्तानी गुंडों की बदसलूकी का मुंहतोड़ जवाब
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मुस्लिम लड़की तिरंगा लेकर अपने दोस्तों के साथ आजादी का जश्न मना रही है. इसी दौरान कुछ पाकिस्तानी आकर बदसलूकी करना शुरू कर देते हैं. हालांकि लड़की घबराती नहीं है और ऐसा कड़ा जवाब देती है कि पाकिस्तानियों को ही वहां से चुपचाप निकलना पड़ता है. सोशल मीडिया यूजर्स बहादुरी से पाकिस्तानी गुंडों का सामना करने के लिए लड़की की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

लंदन की सड़कों पर होता रहता है टकराव
भारत और पाकिस्तान के बीच लंदन की सड़कों पर टकराव नया नहीं है. पहलगाम आतंकी हमले और फिर ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के नागरिकों में लंदन की सड़कों पर टकराव देखने को मिला था. दोनों देशों के लोगों ने अपनी-अपनी सरकारों के समर्थन में लंदन की सड़कों पर प्रदर्शन किया, जिस कारण टकराव की स्थिति बन गई थी. यहां तक कि पुलिस को मामला संभालना पड़ा था. भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस में एक दिन का अंतर है. पाकिस्तान में 14 अगस्त को जबकि भारत में 15 अगस्त को आजादी का दिन मनाया जाता है. 

ये भी पढ़ें

India Block VP Candidate: आज उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान करेगा इंडिया गठबंधन? रेस में हैं ये 3 नाम