Home / खेल / Cricket Facts: इन 6 भारतीय खिलाड़यों को कभी नही मिला विराट कोहली के साथ…

Cricket Facts: इन 6 भारतीय खिलाड़यों को कभी नही मिला विराट कोहली के साथ…


Cricket Facts: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने करियर में कई दिग्गजों के साथ शानदार साझेदारियां की हैं. सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी, रोहित शर्मा से लेकर एबी डिविलियर्स (IPL) तक, कोहली ने अपने बल्ले से कई यादगार पार्टनरशिप की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए विराट कोहली के साथ काफी अंतरराष्ट्रीय मैच खेले, मगर कभी उनके साथ बैटिंग करने का मौका नहीं मिला. आइए जानते हैं ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में

युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और विराट कोहली ने भारत के लिए 91 इंटरनेशनल मैच एक साथ खेले हैं. कोहली कई बार नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रहे और चहल गेंदबाजी में अपना जलवा दिखाते रहे, लेकिन दोनों कभी एक साथ बल्लेबाजी करने नहीं आए.

आशीष नेहरा

तेज गेंदबाज आशीष नेहरा और विराट कोहली ने 52 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक साथ भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में हिस्सा लिया. हालांकि नेहरा आमतौर पर गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर जाने जाते थे और कोहली टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करते थे. यही वजह रही कि दोनों को कभी साथ क्रीज पर खड़े होने का मौका नहीं मिला.

प्रवीण कुमार

उत्तर प्रदेश के स्विंग गेंदबाज प्रवीण कुमार और विराट कोहली ने 51 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले एक साथ खेले हैं. इसके बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों ने कभी एक साथ मैच में बल्लेबाजी नहीं की.

मुनाफ पटेल

2007 टी20 वर्ल्ड कप विजेता गेंदबाज मुनाफ पटेल और विराट कोहली ने भी 36 मैचों में एक साथ खेले हैं. दिलचस्प बात यह रही कि इन मैचों में भी कभी ऐसा मौका नहीं आया जब दोनों बल्लेबाज के तौर पर क्रीज पर एक साथ मौजूद हों.

मोहित शर्मा

तेज गेंदबाज मोहित शर्मा और कोहली ने भारतीय टीम में 28 मैच एक साथ खेले, लेकिन कोहली हमेशा टॉप ऑर्डर में आते थे और मोहित निचले क्रम में बल्लेबाजी करते थे, जिसके चलते दोनों की जोड़ी बल्लेबाजी में कभी नहीं बन सकी.

अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया के मौजूदा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और विराट कोहली भी अब तक 28 इंटरनेशनल मैचों में साथ खेल चुके हैं. हालांकि अब तक ये दोनों भी क्रीज पर एक साथ बल्लेबाजी करने नहीं आए हैं.