बांध के एक मात्र खोल रखे गेट को आज सुबह 6 बजे महज 5 सेंटीमीटर खोलकर प्रति सेकंड 300 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा है।
टोंक में बीसलपुर बांध में पानी की आवक काफी कम पड़ने से अब इसका लंबे समय से एक गेट खोलकर की जा रही पानी निकासी को कभी भी बंद किया जा सकता है। इस गेट नंबर 9 से पानी निकासी 13 दिन बाद सोमवार सुबह कम कर दी है। इसे अब सुबह 6 बजे महज 5 सेंटीमीटर खोलकर प्रत
.
अब हालात यह है कि बांध में पानी की आवक नहीं बढ़ी तो इस एक मात्र गेट को भी कभी भी बंद किया जा सकता है।
24 जुलाई शाम को बांध में पानी की आवक बढ़ने से एक गेट खोला था। फिर तीसरे दिन दो गेट खोले थे। फिर पानी बढ़ने के साथ ही इसके 6 गेट खोल दिए थे। चार गेट को तो 3-3 मीटर खोल दिए थे। फिर बारिश का दौर कम पड़ा और बांध में पानी की आवक कम पड़ी तो करीब सप्ताह भर बाद 5 अगस्त को पांचवे गेट को भी बंद कर दिया।
इसके बाद एक से पानी निकासी की जा रही है। इसे भी गत दिनों से 10 सेंटीमीटर खोलकर 601 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही थी। लेकिन अब बांध के भराव क्षेत्र में बारिश नहीं होने से पानी की आवक काफी कम हो गई और मजबूरन बीसलपुर बांध प्रबंधन ने आज सुबह इस गेट से पानी निकासी और कम कर दी है। अब इसे कभी भी बंद किया जा सकता है।
बीसलपुर बांध परियोजना के XEN मनीष बंसल ने बताया कि पानी की आवक गत दिनों से बांध में कम होती जा रही है। इसके चलते बांध का जल स्तर 315.50 मेंटेन कर बांध से काफी कम पानी निकासी की जा रही है ।
उधर सोमवार सुबह भी मौसम साफ सा है। हवा चल रही है । सूर्य साफ दिखाई पड रहा है। दोपहर के समय कल की तरह गर्मी और उमस बढ़ सकती है।।