देशभर में मानसून का दौर जारी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने दिल्ली में सोमवार (18 अगस्त) के लिए कोई चेतावनी नहीं जारी की है. यूपी में मानसून कमजोर पड़ता दिख रहा है. वहीं, हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगहों पर भूस्खलन की चेतावनी जारी की गई है.
उत्तर प्रदेश में मौसमी परिस्थितियों में अचानक बदलाव दिखने लगा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है. सोमवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है.
अगले 72 घंटों तक यूपी को राहत
19 और 20 अगस्त को भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी हिस्सों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. 21 अगस्त को प्रदेश के दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है. इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है.
मौसम विभाग का अनुमान है कि 22 और 23 अगस्त से प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिल सकती है और इन दो दिनों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है.
बिहार में फिर बिगड़ेगा मौसम
बिहार में सोमवार को फिर से मौसम बिगड़ने वाला है. मौसम विभाग पटना ने पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है.
झारखंड का मौसम
झारखंड में अगले 4 दिनों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. दिन में एक या दो बार हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. कहीं-कहीं तेज हवा और गरज के साथ वज्रपात की संभावना है.
उत्तराखंड और हिमाचल के लिए अलर्ट
IMD ने उत्तराखंड में एक बार फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली, चंपावत और नैनीताल में मूसलाधार बारिश परेशानी बढ़ा सकती है. वहीं हिमाचल प्रदेश के लिए राहत की खबर है. मौसम विभाग शिमला के मुताबिक हिमाचल के केवल कांगड़ा में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. इस दौरान लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है.
राजस्थान का मौसम
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक उदयपुर, बिकानेर, सिरोही, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, कोटा,चित्तौड़गढ़ और बूंदी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा आकाशीय बिजली गिरने और तेज हवा की भी संभावना है.
मध्य प्रदेश का मौसम
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने एक बार फिर से अलर्ट जारी किया है. खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, बड़वानी और देवास में भारी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें
सीपी राधाकृष्णन बने NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार, जानें नायडू से लेकर मांझी तक ने क्या कहा