अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई मुलाकात के दो दिन बाद रविवार (17 अगस्त, 2025) को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को लेकर बड़े प्रगति का ऐलान किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी साझा की है.
ट्रंप ने अपने पोस्ट में कहा, “रूस मामले पर बड़ी प्रगति हुई है. आगे की जानकारी के लिए जुड़े रहिए!” हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे लेकर विस्तार से कोई जानकारी साझा नहीं की.
अलास्का के एक एयरबेस पर हुई ट्रंप-पुतिन की मुलाकात
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाकात शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को अलास्का के एंकरेज स्थित एल्मेंडॉर्फ एयरफोर्स बेस पर हुई. एल्मेंडॉर्फ एयरबेस पर ट्रंप और पुतिन की मुलाकात तीन घंटे से ज्यादा समय तक चली.
यह पहली बार था रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को फरवरी, 2022 में यूक्रेन पर हमले के आदेश देने के बाद पश्चिमी जमीन (अमेरिका में) पर प्रवेश करने की अनुमति मिली. वहीं, दोनों देशों के राष्ट्रपतियों के बीच यह मुलाकात छह साल के अंतराल के बाद हुई.
ट्रंप और पुतिन ने अपनी बातचीत को बताया सकारात्मक
हालांकि, अलास्का शिखर सम्मेलन में ट्रंप और पुतिन की मुलाकात के दौरान किसी तरह की बड़ी घोषणा नहीं की गई. लेकिन दोनों ही नेताओं ने अपनी बातचीत को सकारात्मक बताया. वहीं, अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप और उनके रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन ने अपनी अहम बैठक के दौरान यूक्रेन के लिए मजबूत सुरक्षा गारंटी पर सहमति जताई है. स्टीव विटकोव ने सीएनएन से कहा, “हमने मजबूत सुरक्षा गारंटियों पर सहमति जताई है, जिन्हें मैं गेम-चेंजिंग कहूंगा.”
रॉयटर्स ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रंप और पुतिन ने मुलाकात के दौरान ऐसे प्रस्तावों पर चर्चा की, जिसमें रूस ने अपने कब्जे वाले छोटे यूक्रेनी इलाकों को छोड़ने की बात कही है और बदले में यूक्रेन से पूर्वी हिस्से की मजबूत किलाबंद जमीन सौंपने को कहा है और बाकी मोर्चों पर स्थिति को स्थिर करने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर ट्रंप संग मुलाकात से पहले जेलेंस्की के साथ बैठक करेंगे ये नेता, जानें किसकी बढ़ी टेंशन