Home / राष्ट्रीय / ‘साबित हुआ, ये इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस है’, स्वतंत्रता दिवस समारोह में…

‘साबित हुआ, ये इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस है’, स्वतंत्रता दिवस समारोह में…


भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को लाल किले पर आयोजित आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की आलोचना की. भाजपा ने कहा कि मुख्य विपक्षी दल ने इस कार्यक्रम का बहिष्कार कर देश का अपमान करने का नया निम्न स्तर छू लिया है.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि इसके साथ ही कांग्रेस ने साबित कर दिया कि वह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नहीं बल्कि इस्लामाबाद राष्ट्रीय कांग्रेस या इटैलियन राष्ट्रीय कांग्रेस है.

समारोह में उपस्थित न होकर उन्होंने देश का बहिष्कार किया- पूनावाला

पूनावाला ने कहा, ‘‘लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह का बहिष्कार किया, जो लाल किले पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम था. यह एक राष्ट्रीय पर्व था, किसी का जन्मदिन समारोह या किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं था.’’ भाजपा प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि उन्होंने (खरगे और राहुल) राष्ट्रीय समारोह का बहिष्कार करके देश का बहिष्कार किया और सेना, संविधान, स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों का भी अपमान किया.

भाजपा ने एक्स पर पोस्ट कर की कांग्रेस की आलोचना

भाजपा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एक पार्टी का विरोध करने से लेकर राष्ट्र का अपमान करने तक, हर बार जब आपको लगता है कि कांग्रेस और नीचे नहीं गिर सकती, तो वे एक नया निचला स्तर छू लेते हैं.’’

गांधी और खरगे के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल न होने के बारे में एक मीडिया रिपोर्ट साझा करते हुए भाजपा ने कहा, ‘‘भव्य लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कुछ ही कुर्सियां खाली थीं और यह अनुमान लगाना मुश्किल नहीं है कि कौन इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ.’’

अमित मालवीय ने राहुल गांधी पर साधा निशाना

राहुल गांधी की आलोचना करते हुए, भाजपा आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि इस पद पर बैठे किसी व्यक्ति की इस तरह की अनुपस्थिति राष्ट्रीय अवसरों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता के बारे में एक खराब संदेश देती है.

कांग्रेस मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह में गांधी के शामिल होने का एक वीडियो क्लिप साझा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस मुख्यालय के कार्यक्रम में, वह स्पष्ट रूप से विचलित दिखाई दिए. राष्ट्र को यह जानने का हक है – क्या वह (राहुल) ठीक हैं? और उन्होंने आधिकारिक समारोह में भाग लेने से क्यों परहेज किया?’’ वहीं, भाजपा के एक अन्य राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कांग्रेस पर राष्ट्र की बजाय राजनीति चुनने का आरोप लगाया.

यह भी पढ़ेंः मंत्रालय ने पोस्ट की सावरकर की तस्वीर तो कांग्रेस ने कसा तंज, कहा- ‘सस्ता तेल चाहिए, सस्ती कॉमेडी नहीं’