Home / राज्य / Made friendship and called her to meet from Uttar Pradesh, promised to marry her…

Made friendship and called her to meet from Uttar Pradesh, promised to marry her…



जयपुर की होटल में एक युवती से रेप का मामला सामने आया है। दोस्ती कर उत्तर प्रदेश से मिलने बुलाकर युवती से दुष्कर्म किया। विरोध करने पर शादी करने का वादा किया। शादी का झांसा देकर देहशोषण कर गाली-गलौच कर धमकाया। बजाज नगर थाने में पीड़ित युवती ने रिपोर्ट

.

पुलिस ने बताया- उत्तर प्रदेश की रहने वाली 27 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उत्तर प्रदेश में एक कंपनी में जॉब के दौरान मोबाइल कॉल से उसकी दोस्ती आरोपी से हुई थी। बातचीत के दौरान आरोपी ने खुद और परिवार मेंबर को अच्छी पोस्ट पर जॉब करने के बारे में बताकर अपने जाल में फंसाया। आरोप है कि मिलने का दबाव बनाकर उसे उत्तर प्रदेश से जयपुर बुलाया।

अक्टूबर-2023 में जयपुर मिलने आने पर गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक होटल में युवती से जबरदस्ती की। विरोध करने पर शादी करने का वादा कर रेप किया। शादी का झांसा देकर लगातार आरोपी देहशोषण करता रहा। शादी करने का दबाव बनाने पर गाली-गलौच कर मना कर दिया। धोखे का एहसास होने पर पीड़ित युवती ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई।