उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर चीरवा टनल के पास गुरुवार देर शाम को सड़क हादसे में करीब 6 वाहन आपस में भिड़ गए। जिसमें चार से पांच कार और एक ट्रक शामिल है। कार सवार तीन से चार लोग घायल हुए हैं।
.
वहीं, सभी कारें और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का लंबा जाम लग गया। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात व्यवस्था को बहाल करने की कोशिश जारी है।

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-8 पर चीरवा टनल के पास गुरुवार देर शाम को सड़क हादसे में करीब 5 वाहन आपस में भिड़ गए।
जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी उसके पीछे एक कार आकर भिड़ गई। फिर उसके पीछे ट्रक सहित दो से तीन कार और भिड़ गईं। देखते ही देखते आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। कार सवार करीब चार लोगों को पास के हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। वहीं, मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार कार ने अचानक ब्रेक लगाए। तभी उसके पीछे एक कार आकर भिड़ गई।