बॉलीवुड एक्ट्रेस और कपिल शर्मा के शो की जज अर्चना पूरन सिंह की खुशी इस वक्त सातवें आसमान पर हैं. दरअसल एक्ट्रेस के बेट आर्यमन सेठी ने अपनी गर्लफ्रेंड और ‘द केरल स्टोरी’ फेम योगिता बिहानी से सगाई कर ली है. इसकी झलक आर्यमन ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में दिखाई है.
आर्यमन सेठी ने की गर्लफ्रेंड योगिता से सगाई
दरअसल आर्यमन सेठी का यूट्यूब चैनल है. जिसपर वो अपनी डेली लाइफ का रूटीन शेयर करते हैं. वहीं हालिया व्लॉग में उन्होंने अपने फैंस को एक बड़ी गुड न्यूज दी और बताया कि उन्होंने योगिता से सगाई कर ली है. इस वीडियो की शुरुआत आर्यमन और योगिता की अनाउंसमेंट के साथ होती है. जिसमें वो कहते हैं कि, ‘हमने लिविंग में रहने का फैसला किया है. इसके लिए हम बहुत एक्साइटेड हैं. लग रहा है कि हम बड़े हो गए हैं..’
घर की चाबी देकर योगिता को किया प्रपोज
आर्यमन सेठी अपनी मंगेतर योगिता के साथ अपने बंगले के पास वाले घर में रहने वाले हैं.इसकी घर की झलक भी उन्होंने वीडियो में शेयर की है. इस दौरान परमीत सेठी और अर्चना पूरन सिंह भी उनके साथ नजर आए. वहीं अपना नया घर देखकर योगिता काफी खुश नजर आई और बोलीं कि ‘मैं हमेशा से एक ऐसा घर चाहती थी जिसके साथ गार्डन हो..’
योगिता संग लिवइन में रहेंगे आर्यमन
इसके बाद आर्यमन अपने घुटनों पर बैठकर एक्ट्रेस को घर की चाबी और एक फूल देते हैं और पूछते हैं कि, ‘मुझसे शादी करोगी?’ इसपर योगिता ने हां कहा और फिर दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया. फिर आर्यमन ने योगिता की उंगली में घर की चाबी का छल्ला पहनाया और कहा ये ये रही तुम्हारी रिंग और तुम्हारा घर है..’ बेटे की ये बात सुनकर अर्चना पूरन सिंह भी भावुक होती हुई नजर आई.
कैसे हुई आर्यमन और योगिता की मुलाकात?
बता दें कि आर्यमन सेठी और योगिता बिहानी की पहली मुलाकात आर्यमन के म्यूजिक वीडियो ‘छोटी बातें’ के सेट पर हुई थी. यही से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई. आज ये कपल सगाई के बंधन में बंध चुका है.
ये भी पढ़ें –