
जन्माष्टमी का पर्व शनिवार 16 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा. इस दिन लोग व्रत रखते हैं, पूजा-पाठ करते हैं और मध्यरात्रि श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है.

जन्माष्टमी के दिन लोग अपनी परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए कई तरह के उपाय भी करते हैं. इन दिन किए जाने वाले सबसे सरल उपायों में एक है घर पर मोर का पंख रखना. जन्माष्टमी के पावन दिन पर आप मोर पंख लाकर अपने घर पर जरूर रखें.

मोर पंख की शुभता को श्रीकृष्ण से जोड़ा जाता है. भगवान कृष्ण को मोर पंख अधिक प्रिय है. माता यशोदा कृष्ण का श्रृंगार करने के बाद उनके सिर पर मोर पंख लगाती थी, जोकि उनकी सुंदरता का प्रेम का प्रतीक था. कृष्ण के साथ विशेष संबंध होने के कारण मोर पंख को शुभ माना जाता है.

एस्ट्रोलॉजर और वास्तु विशेषज्ञ नितिका शर्मा बताती हैं कि, घर के कुछ स्थानों पर मोर पंख रखना बहुत शुभ माना जाता है. खासकर जन्माष्टमी के दिन मोर पंख रखना अधिक कारगर माना जाता है. आइये जानते हैं किन स्थानों पर मोर का पंख रखना होता है शुभ.

बच्चों के स्टडी रूम या पढ़ाई करने वाले स्थान पर मोर का पंख रख सकते हैं. क्योंकि इसकी सकारात्मक ऊर्जा मन को स्थिर करती है और ध्यान नहीं भटकने देती. साथ ही बच्चों के कमरे में मोर पंख रखने से नकारात्मकता का प्रभाव भी दूर रहता है.

नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए इसे आप लिविंग रूम में भी रख सकते हैं. इसके साथ ही मोर पंख का तिजोरी, धन रखने वाले स्थान या घर की उत्तर दिशा में रखना भी शुभ होता है.

पति-पत्नी के खुशहाल वैवाहिक जीवन, मानसिक शांति और बेहतर स्वास्थ्य के लिए मोर पंख का जोड़ा बेडरूम में भी रख सकते हैं. इससे वातावरण शुद्ध और सकारात्मक होता है.

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के पूजा वाले स्थान में भी मोर का पंख रखना शुभ माना जाता है. इस स्थान पर मोर पंख होने से देवी-देवता की कृपा बनी रहती है, आध्यात्मिक उन्नति होती है और सुख-सौभाग्य बढ़ता है. अगर पूजाघर में श्रीकृष्ण की मूर्ति या तस्वीर हो तो आप इसके पास भी मोर पंख रख सकते है.
Published at : 14 Aug 2025 12:13 PM (IST)