Home / लाइफस्टाइल / 15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत


15 अगस्त, यानी भारत की आजादी का दिन, हर भारतीय के लिए गर्व और खुशी का अवसर होता है. इस दिन को और खास बनाने के लिए लोग अपने घरों और आस-पास को सजाते हैं, झंडे लहराते हैं और राष्ट्रीय ध्वज के रंगों में रंगते हैं. लेकिन अगर आप चाहें कि इस देशभक्ति का असर आपके हाथों तक दिखे, तो मेहंदी की मदद सबसे बेहतरीन तरीका है. हाल के सालों में मेहंदी सिर्फ शादी या त्योहारी सजावट के लिए नहीं बल्कि व्यक्तिगत स्टाइल और भावनाओं के इज़हार के लिए भी लोकप्रिय हो गई है. 15 अगस्त पर हाथों में विशेष देशभक्ति डिजाइन बनवाना न केवल आपके लुक को आकर्षक बनाता है बल्कि आपके प्यार और सम्मान को भी दर्शाता है. चलिए आपको कुछ ऐसे ही डिजाइन के बारे में बताते हैं. 

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

इस डिजाइन में आप हथेलियों के साथ – साथ उंगलियों पर भी डिजाइन को उतार सकते हैं. इसमें बीच में बनी नृत्य करती स्त्री और इंडिया गेट इसके डिजाइन में चार चांद लगा रहा है. अगर आप इस डिजाइन को अपनी हाथों पर सजाती हैं तो इससे देशभक्ति की झलक के साथ-साथ आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी. 

 

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

इस डिजाइन का भी मेंहदी आप ट्राई कर सकते है. इसमें भी देश भक्ति की झलक आपको देखने को मिलेगी. इस डिजाइन की खास बात यह है कि किसी भी उम्र के लोगों के ऊपर यह सूट कर जाएगा. आप अपने आप को देश भक्ति में डुबोने के लिए इस डिजाइन को अपने हाथों में छाप सकती हैं.

 

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

 

हाथों की मेहंदी के अलावा, अंगुलियों और कलाई पर छोटे-छोटे देशभक्ति प्रतीक जैसे तिरंगा धारी, फूल और देश का नक्शा बनाना डिज़ाइन को और आकर्षक बनाता है.आप इस फोटो को कहीं भी पोस्ट कर सकते हैं और लोगों को यह खूब पसंद आएगा.

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

 

तस्वीरों में देखी गई मेहंदी डिजाइनों में भारतीय झंडे के रंग, तिरंगा धारी पैटर्न, और भारत के प्रमुख प्रतीक जैसे कि गांधी जी, तिरंगा, अशोक चक्र और भारत का नक्शा बनाया गया है. ऐसे डिजाइन युवा और बुजुर्ग दोनों के लिए परफेक्ट हैं. उदाहरण के लिए, गांधी जी की छवि और “Proud to be Indian” जैसे संदेश हाथों में उतारकर न केवल सुंदरता बढ़ती है बल्कि आपके देशभक्ति के जज़्बे को भी सामने लाती है.

15 अगस्त के लिए ऐसे लगाएं मेहंदी, हाथ ही दे देंगे देशभक्ति का सबूत

 

इस तरह की मेहंदी डिजाइन हर उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त हैं. बच्चे और युवा भी इस तरह की सजावट में भाग लेकर देशभक्ति का जज़्बा महसूस कर सकते हैं. आप इसमें से किसी भी डिजाइन को अपने हाथों में उतार सकती हैं और अपने देशभक्ति के जज्बे को जाहिर कर सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- वजन घटाने की दवाओं से आंखों को खतरा? नई स्टडी ने किया बड़ा खुलासा