Home / अपराध / nagpur property dealer attacked with knife after quarrel over smoking cigarette

nagpur property dealer attacked with knife after quarrel over smoking cigarette


Nagpur Property

ANI

नागपुर की एक पान दुकान पर सिगरेट का धुआं उड़ाने के विरोध में हुए झगड़े ने भयावह रूप ले लिया, जहां प्रॉपर्टी डीलर को चाकू मार दिया गया। इस आपराधिक घटना में पीड़ित को पहले लाठियों से पीटा गया, फिर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दुकान मालिक सैयद साबिर को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में एक दुकान पर एक व्यक्ति द्वारा चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाने का विरोध करना एक प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया, जब उसने आपत्ति जताई तो आरोपी ने उसकी छाती में चाकू मार दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यशोधरा नगर इलाके में रविवार रात को यह घटना हुई थी और पीड़ित ललित गणेश मोहादिकर की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उसने बताया कि दुकान के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें: तमिलनाडु की स्टालिन सरकार का बड़ा फैसला! अब घर-घर पहुंचेगा बुजुर्गों-दिव्यांगों का राशन।

 


पुलिस ने बताया कि 36 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर रात करीब 10:30 बजे सैयद साबिर (35) की पान की दुकान पर गया था। दुकान पर पहले से ही कुछ लोग मौजूद थे और उनमें से एक ने जानबूझकर मोहादिकर के चेहरे पर सिगरेट का धुआं उड़ाया, जिससे उनके बीच कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि कहासुनी के बाद मामला तेजी से बिगड़ गया। आरोपियों ने कथित तौर पर मोहदिकर पर लाठियों से हमला किया, जिससे वह घायल हो गया।

इसे भी पढ़ें: India – Singapore Relations | भारत-सिंगापुर साझेदारी को नई ऊंचाइयां, 10 बड़े समझौतों पर लगेगी मुहर!

पुलिस के अनुसार, जब मोहादिकर ने अपनी मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की तो उन्होंने उसे गाड़ी से धक्का दे दिया और फिर उनमें से एक ने उसके सीने में चाकू घोंप दिया। मोहादिकर को सरकारी मायो अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि यशोधरा नगर पुलिस थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है और दुकान मालिक साबिर को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अन्य न्यूज़