Home / राज्य / 9 policemen from Bhilwara will be honored | भीलवाड़ा के 9 पुलिसकर्मियों को…

9 policemen from Bhilwara will be honored | भीलवाड़ा के 9 पुलिसकर्मियों को…


भीलवाड़ा जिले के 9 पुलिसकर्मियों को उनकी उत्कृष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए स्वतंत्रता दिवस-2025 के अवसर पर प्रतिष्ठित राजस्थान पुलिस सेवा पदक की घोषणा की गई है ।

.

पुलिस दिवस परेड समारोह में किया जाएगा सम्मानित यह घोषणा पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा द्वारा जारी आदेश से की गई। यह सम्मान भीलवाड़ा एसपी धर्मेंद्र सिंह की विशेष अनुशंसा पर दिया जा रहा है। इन सभी पुलिसकर्मियों को अगले साल राजस्थान पुलिस दिवस परेड के समारोह में पदक देकर सम्मानित किया जाएगा।

इन 9 पुलिसकर्मियों का होगा सम्मान

  • हंसपाल सिंह, (SI) थाना प्रभारी आसींद
  • उदय लाल शर्मा, (ASI) एसपी ऑफिस भीलवाड़ा
  • रणवीर सिंह, (ASI) एसपी ऑफिस भीलवाड़ा
  • प्रताप सिंह, (ASI) एसपी ऑफिस भीलवाड़ा
  • आशीष मिश्रा, (ASI) प्रभारी साइबर सेल भीलवाड़ा
  • महेन्द्र सिंह, (हेड कॉन्स्टेबल ) एसपी ऑफिस भीलवाड़ा
  • ओमप्रकाश, (हेड कॉन्स्टेबल ) जिला विशेष टीम भीलवाड़ा
  • सत्यनारायण शर्मा, (हेड कॉन्स्टेबल ) साइबर सेल भीलवाड़ा
  • देवेन्द्र सिंह, (हेड कॉन्स्टेबल घुड़सवार) पुलिस लाइन भीलवाड़ा