Home / राज्य / ‘EAPL’ trophy unveiled in Jaipur | जयपुर में ‘ईएपीएल’ की ट्रॉफी का हुआ अनावरण:…

‘EAPL’ trophy unveiled in Jaipur | जयपुर में ‘ईएपीएल’ की ट्रॉफी का हुआ अनावरण:…


‘ईएपीएल – द इवेंट मैनेजर्स एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ का आयोजन 18 से 20 अगस्त 2025 तक होगा।

पिंकसिटी जल्द ही एक अनोखे क्रिकेट महाकुंभ की मेजबानी करने जा रही है। ‘ईएपीएल – द इवेंट मैनेजर्स एंड आर्टिस्ट प्रीमियर लीग’ का आयोजन 18 से 20 अगस्त 2025 तक होगा। टूर्नामेंट से पहले इसकी ट्रॉफी का भव्य विमोचन होटल ‘द फर्न हैबिटैट’ में किया गया।

.

आयोजक यश माहेश्वरी ने बताया कि इस दो दिवसीय टेनिस बॉल टूर्नामेंट में राजस्थान की इवेंट इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल्स और आर्टिस्ट हिस्सा लेंगे। ट्रॉफी लॉन्चिंग कार्यक्रम में इवेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं, जिनमें इवेंट गुरु अरशद हुसैन, फोरम के प्रेसिडेंट मोहित महेश्वरी, वाइस प्रेसिडेंट हितेंद्र शर्मा और ट्रेजरार विनीत जैन शामिल थे।

। ट्रॉफी लॉन्चिंग कार्यक्रम में इवेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

। ट्रॉफी लॉन्चिंग कार्यक्रम में इवेंट जगत की कई प्रमुख हस्तियां मौजूद रहीं।

टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इसमें जयपुर बुलेट्स, रांची हंटर्स, पुणे पैंथर्स, दिल्ली रीपर, हरियाणा वुल्व्स, अजमेर नाइट्स, अहमदाबाद बुल्स और मुंबई निंजाज के नाम शामिल है। हर टीम में सात पुरुष और एक महिला खिलाड़ी होंगे। छोटे बाउंड्री और आठ ओवर के मुकाबले दर्शकों को तेज-तर्रार और रोमांचक क्रिकेट का लुत्फ देंगे।

ट्रॉफी विमोचन कार्यक्रम को लाइव बैंड परफॉर्मेंस, नेटवर्किंग सेशन और क्रिकेट स्पिरिट को समर्पित उत्सव में बदल दिया गया।

ट्रॉफी विमोचन कार्यक्रम को लाइव बैंड परफॉर्मेंस, नेटवर्किंग सेशन और क्रिकेट स्पिरिट को समर्पित उत्सव में बदल दिया गया।

ट्रॉफी विमोचन कार्यक्रम को लाइव बैंड परफॉर्मेंस, नेटवर्किंग सेशन और क्रिकेट स्पिरिट को समर्पित उत्सव में बदल दिया गया, जिसने सभी मेहमानों को खेल और मनोरंजन का बेहतरीन संगम पेश किया।