Home / राज्य / There will be traffic diversion in the city today and tomorrow | शहर में आज और…

There will be traffic diversion in the city today and tomorrow | शहर में आज और…


जोधपुर के बरकतउल्ला खां स्टेडियम में राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह आयोजित किया जायेगा। इस दौरान 14 और 15 अगस्त को कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन कार्यक्रमों के दौरान शहर में ट्रैफिक डायवर्जन किया जाएगा।

.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज 3 बजे से शहर के गांधी मैदान से जालोरीगेट चौराहा तक भाजपा की तरफ से निकाली जा रही तिरंगा रैली में शामिल होंगे। इस दौरान रैली के समापन तक ट्रैफिक को डायवर्ट रहेगा तिरंगा रैली के दौरान ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

तिरंगा रैली के दौरान ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

तिरंगा रैली के दौरान ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

  • रैली के दौरान जालोरीगेट से मेहता भवन, गोलबिल्डिंग से चिल्ड्रन पार्क, मेहता भवन से जलजोग चौराहा, जोधपुर टायर्स से गोलबिल्डिंग, शनिश्चर जी का थान से सरदारपुरा सी रोड़ तक, इन्द्र इन होटल से सरदारपुरा सी रोड़, 5वीं रोड़ से आर.आर. तिराहा तक, तथ सरदारपुरा ए रोड़ पर समारोह में सम्मिलित होने वालों के अलावा सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही नहीं होगा।
  • आम लोग नई सड़क से पुरी तिराहा, रेल्वे स्टेशन, ओलिम्पिक तिराहा, खतरनाक पुलिया, रोटरी चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे।
  • पाल रोड़ से आने वाले यातायात मिल्कमैन कॉलोनी से दल्ले खां चक्की, महावीर सर्किल श्रीराम एक्सीलेंसी चौराहा रोटरी चौराहा, ओलम्पिक तिराहा होते हुए रेल्वे स्टेशन की तरफ आ-जा सकेंगे।
  • नगरीय परिवहन सेवा की बसों का डाइवर्जन बोम्बे मोटर, 12वीं रोड़ श्रीराम एक्सीलेंस चौराहा, रोटरी चौराहा, रिक्तिया भैंरूजी चौराहा, पीडब्ल्यूडी चौराहा, रातानाडा सब्जी मण्डी भाटी चौराहा, नई सड़क की तरफ करवाया जायेगा।
  • सेना के भारी वाहन रोडवेज बसों के समानान्तर रूट पर ही संचालित किये जायेंगे। आपात कालीन सेवाओं में लगे वाहन ऐम्बुलेंस, अग्निशमन के लिए सभी रास्ते खुले रहेगें।

अशोक उद्यान के कार्यक्रम के दौरान ऐसे रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन आज शाम को सम्राट अशोक उद्यान में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जोधपुर शहरवासियों की सुविधा के लिए यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था में बदलाव किया गया है। सम्राट अशोक उद्यान के गेट न.5,6 एवं 7 से आम लोगों के दुपहिया,चौपहिया वाहनों का प्रवेश निर्धारित किया गया है। इन प्रवेश गेट से अन्दर प्रवेश कर साईड में बनी पार्किंग में अपना वाहन पार्क करेंगे। पार्किंग में वाहन पार्क कर उद्यान के गेट न.5, 6 एवं 7 से प्रवेश कर सकेंगें।

अशोक गार्डन में आम लोगों के लिए गेट नंबर 5, 6 और 7 से एंट्री रहेगी।

अशोक गार्डन में आम लोगों के लिए गेट नंबर 5, 6 और 7 से एंट्री रहेगी।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बाड़मेर रोड़ से आने वाले व्हीकल तथा नगरीय परिवहन सेवा के व्हीकल नहर चौराहा से अणदाराम स्कूल, चौ.हा. बोर्ड सेक्टर 17 से घड़ी तिराहा, चीरघर चौराहा, आखलिया चौराहा से बोम्बे मोटर से 5वीं रोड़, शनिश्चरजी का थान, जालोरीगेट, रेल्वे स्टेशन, नई सड़क से पावटा चौराहा की तरफ आ-जा सकेंगे।
  • बाड़मेर रूट पर चलने वाली रोडवेज ,संविदा परमिट बसें (स्लीपर बसें) डीपीएस चौराहा से नहर चौराहा, एम्स रोड़, दाऊजी की होटल, न्यू पावर हाऊस, काजरी रोड़, शास्त्रीनगर थाना मोड़, दल्ले खां चक्की से 12वीं रोड़ की तरफ आ-जा सकेंगी।
  • शहर से पाल रोड़ व पाल रोड़ से शहर की तरफ जाने वाला आम यातायात शास्त्रीनगर थाना मोड़ से घड़ी चौराहा, सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल, अणदाराम स्कूल चौराहा, नहर चौराहा होते हुए तथा खेमे का कुआं से शोभावतों की ढाणी चौराहा, नहर चौराहा होते हुए आ-जा सकेंगे।
  • सेना के भारी वाहन को रोडवेज बसों के समानान्तर रूट पर ही संचालित किये जायेंगे।आपात कालीन सेवाओं में लगे वाहन ऐम्बुलेंस, अग्निशमन के लिए सभी रास्ते खुले रहेगें।

15 अगस्त को मुख्य कार्यक्रम के दौरान ऐसे रहेगा डायवर्जन

राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस समारोह का मुख्य समारोह शहर के बरकतउल्ला खां स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। इस दौरान 15 अगस्त को सुबह 6:00 बजे से लेकर समारोह के समापन के बाद तक ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा।

  • लोग के व्हीकल तथा नगरीय परिवहन सेवा के वाहन शास्त्रीनगर थाना मोड से चीरघर चौराहा, आखलिया चौराहा से बोम्बे मोटर से 5वीं रोड़, शनिश्चरजी का थान, जालोरीगेट, रेल्वे स्टेशन, नई सड़क से पावटा चौराहा की तरफ आ-जा सकेंगे।
  • पाल रोड़ से आने वाले यातायात मिल्कमैन कॉलोनी से काजरी रोड़, आई.टी.आई., न्यू पावर हाउस रोड़ से रोटरी चौराहा होते हुए रेल्वे स्टेशन की तरफ आ-जा सकेंगे।
  • बाड़मेर व पाली रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से ताराचन्द सर्किल, खासबाग चौराहा, भाटी चौराहा, रातानाडा सब्जी मण्डी, पीडब्ल्यूडी चौराहा, रिक्तिया भैरूजी चौराहा, अमृतादेवी पार्क, एम्स रोड़, नहर चौराहा से डीपीएस चौराहा की तरफ आ-जा सकेगी।
  • जैसलमेर रूट पर संचालित होने वाली रोडवेज बसें पावटा चौराहा से नई सड़क चौराहा, जालोरीगेट चौराहा, 5वीं रोड़ चौराहा, बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा से चीरघर से तिलवाड़िया फांटा की तरफ आ-जा सकेगी।
  • जयपुर, बीकानेर, नागौर, फलौदी से आने वाली संविदा परमिट बसें (स्लीपर बसें) पावटा चौराहा से नई सड़क चौराहा, जालोरीगेट चौराहा, 5वीं रोड़ चौराहा, बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा से चीरघर से तिलवाड़िया फांटा की तरफ आ-जा सकेगी।
  • बाड़मेर व पाली रूट से आने वाली संविदा परमिट बसें (स्लीपर बसें) डीपीएस चौराहा से नहर चौराहा, एम्स रोड़, अमृतादेवी पार्क, रिक्तिया भैंरूजी चौराहा, पीडब्ल्यूडी चौराहा, रातानाडा सब्जी मण्डी, भाटी चौराहा, खासबाग, ताराचन्द सर्किल से पावटा चौराहा की तरफ आ-जा
  • शहर व सरदारपुरा क्षेत्र से शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाला यातायात मेहता भवन, नेहरू पार्क रोटरी चौराहा, 7 सेक्टर होते हुए शास्त्रीनगर क्षेत्र में आ जा सकेंगे। रॉटरी चौराहा से मेडिकल चौराहा की तरफ बड़े वाहनों, सिटीबसों, लोक परिवहन वाहनों व निजी बसों का आवाजाही नहीं रहेगा।
  • आखलिया चौराहा व चौपासनी क्षेत्र से आकर शास्त्रीनगर की तरफ जाने वाला यातायात चीरघर से शास्त्रीनगर थाना, काजरी रोड़, आईटीआई होते हुए शास्त्रीनगर की तरफ आ ज सकेगा।
  • शहर से पाल रोड़ व पाल रोड़ से शहर की तरफ जाने वाला आम यातायात 5वीं रोड़ से बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा, चीरघर, शास्त्रीनगर थाना मोड़ से आ-जा सकेंगे।
  • पाल रोड़ व आखलिया चौराहा की तरफ चलने वाली सिटीबसों को शनिश्चरजी का थान से डायवर्ट किया जायेगा। उक्त वाहनों का आवाजाही शनिश्चरजी के थान से 5वीं रोड़, बोम्बे मोटर, आखलिया चौराहा, की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।
  • बीआरटीएस बसों का संचालन पावटा चौराहा से ताराचंद सर्किल, खासबाग, भाटिया चौराह से रातानाडा सब्जी मण्डी, पीडब्ल्यूडी, भैंरूजी चौराहा, पीली टंकी, अमृतादेवी पार्क होते हुए नहच मोड़ की तरफ रहेगा।
  • सेना के भारी वाहन को रोडवेज बसों के समानान्तर रूट पर ही संचालित किये जायेंगे। आपात कालीन सेवाओं में लगे वाहन ऐम्बुलेंस, अग्निशमन के लिए सभी रास्ते खुले रहेगें।