शहर के बोरखेड़ा स्थित मन्ना कॉलोनी में बीती रात बिजली के तार में आ लग गई। एक के बाद एक कई धमाके हुए। गनीमत रही हादसा नहीं हुआ। धमाकों की आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग बाहर निकल आए। निजी बिजली कंपनी KEDL को सूचना दी। जिसके बाद KEDL की टीम मौके पर पहुंची। फा
.
स्थानीय निवासी राजिक ने बताया कि घटना रात 1 बजे के आसपास की है।कृषि विज्ञान केंद्र से सटी दीवार के पास बिजली की डीपी लगी है। डीपी के तार में अचानक आग लग गई। करीब 5 मिनट तक धमाके होते रहे। 15 मिनट तक तार में आग लगी रही। तार में स्पार्किंग से चिंगारी निकलकर जमीन पर गिरती रही। आसपास के मकानों में रहने वांले लोग आवाज सुनकर बाहर निकल आए। सूचना पर KEDL की टीम मौके पर पहुंची। लाइट को बंद करवाकर फाल्ट को ठीक किया गया। कॉलोनी में आधे घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली के तार में आग कैसे लगी इस बारे में पता नहीं लगा।