Home / राज्य / Was harassing tourists for safari | सफारी के लिए सैलानियों को कर रहा था परेशान:…

Was harassing tourists for safari | सफारी के लिए सैलानियों को कर रहा था परेशान:…



जैसलमेर। सम थाना पुलिस की गिरफ्त में लपका खेरदीन खान।

जैसलमेर जिले में ऑपरेशन वेलकम के तहत सम थाना पुलिस द्वारा पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर तंग व परेशान करने वाले एक लपके को गिरफ्तार किया गया है। सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया कि खेरदीन (44) नामक व्यक्ति सैलानियों को परेशान करते पाए जाने पर पकड़ा गय

.

उन्होंने बताया- जैसलमेर जिले में सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा ऑपरेशन वेलकम अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सैलानियों को परेशान करने वालों और भ्रमित कर ठगने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है।

सफारी के लिए सैलानियों को तंग करते पकड़ा

सम थाना प्रभारी सुरजाराम ने बताया- ‘ऑपरेशन वेलकम’ अभियान के तहत टीम के द्वारा गश्त के दौरान पर्यटकों को झूठे प्रलोभन देकर तंग व परेशान करने वाले लपका गिरी कर रहे खेरदीन पुत्र ख्याली खान, निवासी रोजाणियो की बस्ती, सम को पकड़ा। खेरदीन खान पर्यटकों को रुकवाकर विजिटिंग कार्ड दिखाकर अपने साथ होटल चलने व सफारी के लिए तंग व परेशान करते पाया गया था। उसे पकड़कर गिरफ्तार किया गया।

जिले में चल रहा ‘ऑपरेशन वेलकम’ अभियान

गौरतलब है कि जैसलमेर एक अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल है।जहां पर साल भर हजारों देशी व विदेशी पर्यटक आते है। मगर स्थानीय लपकों द्वारा पर्यटकों को परेशान करने की घटना सामने आने पर जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से ऑपरेशन वेलकम अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर, अभिषेक शिवहरे के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली एवं सम को विशेष दिशा निर्देश दिए जाकर लपकों के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा कार्रवाई करने को कहा गया है।