Home / राज्य / Laddu Gopal’s birthday was celebrated with great pomp in Jaipur | जयपुर में…

Laddu Gopal’s birthday was celebrated with great pomp in Jaipur | जयपुर में…


श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान की ओर से लड्डू गोपाल जन्मोत्सव का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ किया गया।

श्री बाबा बालक नाथ सेवा संस्थान की ओर से लड्डू गोपाल जन्मोत्सव का आयोजन भक्ति और उल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम के तहत डॉ. सुनील दंड की ओर से एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। आयोजन की रूपरेखा संस्था की सदस्य और इंटीरियर डिजाइनर कृतिका गुप्

.

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक हाथोज धाम एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य की ओर से किया गया।

इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष रितु उमेश अग्रवाल, नवल किशोर गुप्ता, शिवांक गुप्ता, संरक्षक डॉ. शोभा तोमर, विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा, अशोक शर्मा, मोहित अग्रवाल, अल्पना शर्मा, मनीषा, जगदीश गुप्ता, रजनी दिनेश माथुर, रेखा गोयल, घनश्याम मुलानी, विनोद जैन, राहुल मोठड़िया, रितु शर्मा, दीपम शर्मा, अर्चना शाह, सुधा गुप्ता, पुखराज प्रजापति, बसंत जैन, अर्चना पोद्दार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक हाथोज धाम एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज की ओर से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था के मुख्य संरक्षक हाथोज धाम एवं हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य महाराज की ओर से किया गया।

जन्मोत्सव में करीब 50 ‘यशोदा मां’ अपने-अपने लड्डू गोपाल को अन्य लड्डू गोपाल से मिलाने के लिए लाईं। माखन-मिश्री का भोग और लड्डू-मिठाई से बने केक को सबने मिलकर काटा। मंच पर यशोदा मां के मनमोहक नृत्य ने माहौल को भक्तिमय कर दिया। सभी लड्डू गोपाल को रिटर्न गिफ्ट के रूप में सुंदर पोशाकें भेंट की गईं।

कार्यक्रम की फोटोग्राफी दालेंद्र तिवारी और बंटी मित्तल ने की। पूरा आयोजन भक्ति, प्रेम और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा।