राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए निकाली गई स्कूल शिक्षा के प्राध्यापक-कोच के 3225 पद के लिए आवेदन आज यानि 14 अगस्त से शुरू हो गए हैं। इसके लिए आवेदन की लास्ट डेट 12 सितंबर तक है।
.
आयोग ने इसके लिए एग्जाम की डेट 31 मई से 16 जून 2026 प्रस्तावित की है। लेक्चरर हिन्दी में सबसे ज्यादा 710 पद है। वहीं कॉमर्स में 430, पॉलिटिकल साइंस में 350 पद हैं।

आयु सीमा
कैंडिडेट्स की आयु 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 21 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिए। इसमें कुछ छूट भी दी गई है।
आयु सीमा में छूट नहीं मिलेगी
- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, राजस्थानी, पंजाबी, उर्दू , हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, भूगोल, अर्थशास्त्र सोशियोलॉजी, होम साइंस, केमेस्ट्री, फिजिक्स, मैथ्स, बायोलॉजी, कॉमर्स, ड्राइंग, म्यूजिक, शारीरिक शिक्षा के लिए आयोग की ओर से वर्ष 2024 में भर्ती निकाली गई, जिसके तहत् आयु की गणना का आधार 1 जनवरी 2025 रखा गया। अत: इन पदों पर अधिकतम आयु सीमा में अतिरिक्त छूट देय नहीं होगी।
इनमें आयु सीमा में छूट मिलेगी
- पब्लिक एडमिनेस्ट्रेशन में आयोग की ओर से वर्ष 2022 में भर्ती निकाली गई, जिसके तहत आयु की गणना का आधार 1 जनवरी 2023 रखा गया था। इसके बाद इन पदों के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी एक जनवरी 2026 को अधिक आयु के होते है, उन्हें नियमों में अधिकतम आयु सीमा में दो वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।
- कोच एथलेटिक्स, कोच बॉस्केट बॉल, कोच वॉलीबॉल, कोच हैंड बॉल, कोच कबड्डी, कोच टेबल टेनिस के लिए आयोग की ओर से माह नवम्बर 2021 से पूर्व में विज्ञापन जारी किए गए। इसके बाद इन पदों के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया गया। अतः जो अभ्यर्थी 1 जनवरी 2026 को अधिक आयु के होते है, उन्हें नियमों में अधिकतम आयु सीमा में तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट देय होगी।
सिलेक्शन व परीक्षा
- लिखित परीक्षा से चयन होगा। विस्तृत पाठ्यक्रम आयोग की वेबसाइट पर अलग से जारी होगा।
- मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन में (ऑफलाइन/ऑनलाइन) ली जाएगी। एग्जाम की डेट 31 मई से 16 जून 2026 प्रस्तावित है।
(अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक)

इन 4 भर्तियों में आवेदन प्रोसेस जारी
वरिष्ठ अध्यापक के आवेदन 19 से