Home / राष्ट्रीय / 1.8 मैक की रफ्तार, 3000 किमी की रेंज, 6500 KG के हथियार ले जाने में सक्षम, जानें…

1.8 मैक की रफ्तार, 3000 किमी की रेंज, 6500 KG के हथियार ले जाने में सक्षम, जानें…


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 97 और हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) खरीदने के लिए 62,000 करोड़ रुपये के सौदे को मंजूरी दी है. ये लड़ाकू विमान भारतीय वायुसेना को मिल जाने के बाद सेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी. 

बता दें कि सिंगल इंजन तेजस 4.5 जेनेरेशन डेल्टा विंग मल्टी रोल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है. इसे DRDO की एरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी ADA ने डिजाइन किया है और HAL इसका निर्माण कर रही है. तेजस मार्क 1A तेजस मार्क 1 से एडवांस है.

कितना पावरफुल है एलसीए एमके-1ए

तेजस सुपरसोनिक कॉम्बैट एयरक्राफ्ट दुनिया में इस सेगमेंट में सबसे छोटा और हल्का फाइटर जेट है. इसकी अधिकतम रफ्तार 1.8 मैक है और इसकी कॉम्बैट रेंज 1200 किलोमीटर है. इसमें हवा में ही फ्यूल भरा जा सकता है, इस कारण इसकी रेंज तकरीबन 3000 किलोमीटर हो जाती है. 

ये एयरक्राफ्ट 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है. तेजस 6,500 किलोग्राम के अलग-अलग हथियारों को लेकर टेकऑफ कर सकता है, जिसमें रॉकेट, एयर टू एयर मिसाइल, अस्त्र मार्क-1 सहित कई अन्य मिसाइलें शामिल हैं. एयर टू ग्राउंड में ब्रह्मोस NG की तैयारी हो रही है, जिसमें एंटी रेडिएशन, एंटी शिप मिसाइल, प्रिसिशन गाइडेड बम, लेजर गाइडेड बम और अनगाइडेड बम भी शामिल हैं.

सितंबर में रिटायर्ड हो जाएंगे मिग-21

एलसीए एमके-1ए भारतीय वायुसेना के मिग-21 लड़ाकू विमानों की जगह लेंगे. दुनिया की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना सितंबर में अपने आखिरी प्रतिष्ठित मिग-21 लड़ाकू विमानों को रिटायर्ड करने वाली है, जिससे इसके 62 साल के सफर का अंत हो जाएगा और इसके लिए सेवामुक्ति समारोह चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा.

पहला एलसीए एमके-1ए जल्द पहली उड़ान भरने को तैयार

नासिक स्थित एचएएल की नई प्रोडक्शन लाइन में निर्मित पहला एलसीए एमके-1ए जल्द पहली उड़ान भरने के लिए तैयार है. सरकारी विमान निर्माता कंपनी बेंगलुरु में निर्मित पहला एलसीए एमके-1ए लगभग 18 महीने की देरी के बाद सितंबर में भारतीय वायुसेना को सौंपने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

ये भी पढ़ें 

आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किए जाने पर PM, CM और मंत्री को हटाने के लिए मोदी सरकार लाएगी बिल, भड़की कांग्रेस