Home / राष्ट्रीय / फाइटर जेट से ज्यादा जगह है अंदर? पीएम मोदी के सवाल पर क्या बोले शुभांशु शुक्ला,…

फाइटर जेट से ज्यादा जगह है अंदर? पीएम मोदी के सवाल पर क्या बोले शुभांशु शुक्ला,…


अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सोमवार (18 अगस्त) को मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी के साथ अपनी यात्रा के दौरान के अनुभव को साझा किया. शुभांशु शुक्ला ने एयरक्राफ्ट को लेकर भी बात की. 

शुभांशु शुक्ला इसी साल 25 जून को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ के तहत अंतरिक्ष में गए थे. व स्पेस स्टेशन पर 18 दिन रहे और 15 जुलाई को वापस लौटे. शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री को ‘एक्सिओम-4 मिशन’ का ‘मिशन पैच’ और वह भारतीय तिरंगा भेंट किया, जो वह अपने साथ आईएसएस ले गए थे. जब शुक्ला और मोदी ने 29 जून को बातचीत की थी, तब आईएसएस पर पृष्ठभूमि में यह भारतीय तिरंगा लहरा रहा था.

स्पेस स्टेशन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से क्या बोले शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला ने पीएम से बात करते हुए कहा, ”स्पेस स्टेशन पर फूड बहुत बड़ा चैलेंज है. जगह कम है, कार्गो महंगा है, कम से कम जगह में ज्यादा कैलोरी और न्यूट्रीशियन पैक करने की कोशिश रहती है. हर तरह से प्रयोग चल रहे हैं. इन्हें स्पेस स्टेशन में उगाना बहुत आसान है. हमें जैसे ही मौका मिला कि माइक्रो ग्रैविटी रिसर्च में पहुंच पाएं, ये भी पहुंच गया. क्या पता ये हमारी फूड सिक्योरिटी की दिक्कत को सॉल्व करें.”

भारत के गगनयान मिशन को लेकर क्या हो रही चर्चा

शुभांशु शुक्ला ने कहा, ”मैं जहाँ भी गया, जिनसे भी मिला, हर कोई मुझसे मिलकर बहुत खुश था, बहुत उत्साहित था. सबसे बड़ी बात ये थी कि भारत अंतरिक्ष के क्षेत्र में क्या कर रहा है, ये सबको पता था. हर कोई इसके बारे में जानता था और कई लोग तो ऐसे भी थे, जो गगनयान को लेकर मुझसे भी ज्यादा उत्साहित थे, जो आकर मुझसे पूछ रहे थे कि आपका मिशन कब जा रहा है.”