अलास्का में डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच हुई बातचीत में यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई डील नहीं हुई. अमेरिका जो बार-बार रूस पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने की धमकी देता था, उसके राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रेड कार्पेट पर पुतिन का गर्मजोशी से स्वागत किया. अब उन्हीं की पार्टी के सांसद लिंडसे ग्राहम ने रूस को धमकी दी है.
रूस की इकोनॉमी को बर्बाद कर देंगे: ग्राहम
सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका को रूस के खिलाफ अपनी आर्थिक शक्ति का इस्तेमाल करना चाहिए. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से रूसी तेल खरीदने वाले देशों पर टैरिफ बढ़ाने का आग्रह किया. फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में लिंडसे ग्राहम ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो को मेरी सलाह है कि आप पुतिन को समझाएं कि अगर युद्ध समाप्त नहीं होता है तो हम रूसी अर्थव्यवस्था को तबाह कर देंगे. हमारे पास इतना पावर है कि हम ऐसा कर सकते हैं.”
रूस पर लगाया यूक्रेनी बच्चों का अपहरण करने का आरोप
लिंडसे ग्राहम ने रूस पर 20,000 से ज्यादा यूक्रेनी बच्चों का अपहरण करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रूस उन्हें वापस नहीं लौटाता है तो वे मास्को को आतंकवाद का प्रायोजक देश घोषित करने के लिए कानून बनाने पर जोर देंगे. यूक्रेनी अधिकारियों का अनुमान है कि अपहरण बच्चों की वास्तविक संख्या 35,000 के करीब हो सकती है.
भारत पर टैरिफ की वजह से ट्रंप से मिलने आए पुतिन
अमेरिकी सीनेटर ने उस विधेयक का समर्थन किया है जिसके तहत ट्रंप उन देशों पर 500 फीसदी तक टैरिफ लगा सकेंगे जो अभी भी रूसी ऊर्जा खरीद रहे हैं. भारत पर रूसी तेल खरीदने को लेकर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का जिक्र करते हुए लिंडसे ने कहा कि यही कारण था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पिछले हफ्ते अलास्का शिखर सम्मेलन के लिए राजी हुए थे.
यूरोपीय देशों को दी नसीहत
उन्होंने कहा कि यूरोप को भी केवल अमेरिकी कार्रवाई पर निर्भर रहने के बजाय रूसी तेल और गैस खरीदने वाले देशों पर कड़े कदम लागू करके अपनी प्रतिक्रिया बढ़ानी चाहिए. उन्होंने यूरोपीय संघ से कहा, “पुतिन की युद्ध मशीन को फायदा पहुंचाने के लिए हर उस देश पर टैरिफ लगाओ जो सस्ते दामों पर रूसी तेल और गैस खरीदता है. वही करो जो ट्रंप कर रहे हैं.