Home / मनोरंजन / Box Office: ‘कुली’ ने तोड़े रजनीकांत की 8 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों के रिकॉर्ड,…

Box Office: ‘कुली’ ने तोड़े रजनीकांत की 8 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों के रिकॉर्ड,…


तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज हुई और सुपरस्टार रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन और आमिर खान जैसे एक्टर्स ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले.

लगभग 170 मिनट लंबी इस फिल्म का बजट फिल्मफेयर के मुताबिक करीब 375 करोड़ रुपये है. और रिलीज के पहले चार दिनों में ही इसने वर्ल्डवाइड 385 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इसी के साथ रजनीकांत की ये फिल्म अभी तक उनकी दुनियाभर में 10 सबसे कमाई करने वाली फिल्मों में से 8 को पछाड़ चुकी है.


Box Office: 'कुली' ने तोड़े रजनीकांत की 8 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों के रिकॉर्ड, सिर्फ ये 2 बाकी रह गए

‘कुली’ ने दी रजनी की इन 8 फिल्मों को मात

नीचे रजनीकांत की फिल्मों की लिस्ट और उनसे जुड़े ये आंकड़े IMDb के मुताबिक हैं.

  1. 2014 में आई फिल्म लिंगा का बजट 125 करोड़ था और वर्ल्डवाइल्ड ग्रॉस 152 करोड़ था.
  2. 2007 में आई फिल्म शिवाजी में 60 करोड़ का बजट था और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 153 करोड़ कमाए.
  3. 2021 में आई फिल्म अन्नाथे बनाने में 110 करोड़ रुपया लगे और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 156 करोड़ कमाए.
  4. 200 करोड़ की बजट में बनाई गई फिल्म दरबार 2020 में रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 219 करोड़ रुपए कमाए.
  5. पे्ट्टा जो कि 2019 में आई फिल्म में कुल 135 करोड़ का बजट लगा था और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 223 करोड़ कमाए.
  6. 2024 में आई फिल्म वेट्टैयान में 200 करोड़ का बजट लगा था और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 255.8 करोड़ कमाए.
  7. रजनीकांत की फिल्म एन्थिरन जो हिंदी में रोबोट नाम से 2010 में रिलीज़ हुई थी. फिल्म में टोटल 130 करोड़ रुपए लगे और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 290 करोड़ कमाए.
  8. रजनीकांत की फ़िल्म कबाली 2016 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म को 120 करोड़ बजट में बनाया गया और फ़िल्म की वर्ल्डवाइड ग्रॉस 295 करोड़ की कमाई हुई.


Box Office: 'कुली' ने तोड़े रजनीकांत की 8 हाईएस्ट कमाई वाली फिल्मों के रिकॉर्ड, सिर्फ ये 2 बाकी रह गए

 

दो ऐसी फ़िल्में जिन्हें ‘कुली’ अभी तक मात नहीं दे पाई 

  • जेलर जो कि 2023 में रिलीज़ हुई थी, उसे बनाने में 180 करोड़ बजट लगा था और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 605 करोड़ कमाए.
  • नंबर वन पर 2.0 फिल्म है जिसे 540 करोड़ बजट में बनाया गया, और फ़िल्म ने वर्ल्डवाइड 675 करोड़ कमाए.

अब देखना ये होगा कि क्या कुली रजनीकांत की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली मूवी बन सकती है या नहीं.