एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपने टैलेंट के लिए जाना जाता है. उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. नवाजुद्दीन ने फिल्मों में छोटे-छोटे रोल प्ले करके शुरुआत की थी और आज वो इंडस्ट्री का बड़ा नाम बन गए हैं. नवाजुद्दीन अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. उनकी बेटी शोरा के फोटोज और वीडियोज वायरल रहते हैं. हाल ही में नवाजुद्दीन ने बेटी को लेकर बाच की है.
नवाज ने बताया कि वो कभी-कभी बेटी के साथ स्ट्रिक्ट रहते हैं. हालांकि, शोरा उनसे डरती नहीं है.
शोरा नहीं देखती नवाजुद्दीन की फिल्में
द न्यू इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में नवाजुद्दीन ने कहा, ‘कभी कभी मैं उस पर चिल्लाता हूं, लेकिन मुझे वो बहुत प्यारी है. वो मुंहफट है. वो मेरी आलोचना करती है. वो मुझसे डरती नहीं है. उसको फर्क नहीं पड़ता कि उसके पापा ग्रेट एक्टर हैं. दो मिनट में वो मेरी आलोचना कर सकती है. उसने मेरी कई सारी फिल्में देखी भी नहीं है.’
शोरा भी एक्टिंग सीख रही हैं. कुछ समय पहले नवाजुद्दीन ने शोरा का एक वीडियो शेयर किया था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. फैंस ने शोरा को नवाजुद्दीन की तरह टैलेंटेड बताया था. इसके अलावा नवाजुद्दीन शोरा के वीडियोज, फोटोशूट शेयर करते रहते हैं.
नवाजुद्दीन की फिल्में
नवाजुद्दीन की फिल्मों की बात करें तो वो गैंग्स ऑफ वासेपुर, किक, बजरंगी भाईजान, रईस जैसी फिल्मों में दिखें हैं. नवाजुद्दीन का सेक्रेड गेम्स भी काफी खबरों में रहा था. हाल ही में हॉरर फिल्म थामा का वीडियो रिलीज हुआ था. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी आवाज दी थी. थामा का ये वीडियो चर्चा में बना है. इससे पहले वो Costao में नजर आए थे. फिल्म जी 5 पर स्ट्रीम हुई थी.
ये भी पढ़ें- ‘सनी देओल ने नहीं दिए मेरे पैसे’, डायरेक्टर ने साथ काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा