Home / शिक्षा / Recruitment for 1121 posts of Head Constable in BSF; Vacancy for 1516 posts of…

Recruitment for 1121 posts of Head Constable in BSF; Vacancy for 1516 posts of…


  • Hindi News
  • Career
  • Recruitment For 1121 Posts Of Head Constable In BSF; Vacancy For 1516 Posts Of Lecturer In UPSC, Jharkhand Education Minister Passed Away

5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात BSF में हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर भर्ती और UPPSC सरकारी इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती की। करेंट अफेयर्स में बात चीन के विदेश मंत्री के भारत दौरे की और टॉप स्‍टोरी में जानकारी NCERT के क्‍लास 6 से 8 और 9 से 12 के लिए 2 नए मॉड्यूल जारी करने की।

करेंट अफेयर्स

1. झारखंड के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन का निधन

झारखंड के शिक्षामंत्री रामदास सोरेन का शुक्रवार 15 अगस्त देर रात दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल में निधन हो गया। वे 62 साल के थे। सिर में गंभीर चोट की वजह से उन्हें 2 अगस्त को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था।

रामदास सोरेन झामुमो (JNM) के बड़े नेताओं में से एक थे।

रामदास सोरेन झामुमो (JNM) के बड़े नेताओं में से एक थे।

  • आज उनका पार्थिव शरीर रांची एयरपोर्ट पहुंचा। यहां से झारखंड विधानसभा ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
  • वर्तमान में वे घाटशिला से विधायक थे। चंपाई सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर हेमंत सोरेन ने अपने पिछले मंत्रिमंडल में उन्हें कोल्हान के बड़े नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते हुए मंत्री बनाया था।
  • 2024 के चुनावी नतीजों के बाद उन्हें दोबारा मंत्री बनाया गया था।

2. चीनी विदेश मंत्री वांग यी 18-20 अगस्त तक भारत का दौरा करेंगे

चीन के विदेश मंत्री वांग यी 18-20 अगस्त तक भारत का दौरा करेंगे। चीन के विदेश मंत्रालय ने 16 अगस्त को एक बयान में इसकी जानकारी दी।

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद ये वार्ता हुई थी।

भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद ये वार्ता हुई थी।

  • ये सीमा मुद्दे पर चीन और भारत के विशेष प्रतिनिधियों के बीच 24वें दौर की वार्ता होगी।
  • सीमा पर भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 2020 में हुई झड़प के बाद ये दूसरी ऐसी बैठक होगी।
  • पीएम नरेंद्र मोदी महीने के अंत में शंघाई कॉर्पोरेशन ऑर्गनाइजेशन (SCO) में हिस्सा लेने चीन जाएंगे। सात सालों में ये उनकी पहली यात्रा होगी।

टॉप जॉब्स

1. BSF ने हेड कॉन्स्टेबल के 1121 पदों पर भर्ती निकाली

बीएसएफ (Border security force) की ओर से हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 16 – 22 अगस्त से रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है।

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) :

  • 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास (सब्जेक्ट : फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स)
  • या 10वीं के साथ 2 साल की आईटीआई डिग्री (सब्जेक्ट : रेडियो, टेलीविजन, इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, डाटा एंट्री ऑपरेटर)

हेड कॉन्स्टेबल (रेडियो मैकेनिक) :

  • 60% मार्क्स के साथ 12वीं पास (सब्जेक्ट : फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स)
  • या 10वीं के साथ 2 साल की आईटीआई डिग्री (सब्जेक्ट : रेडियो, टेलीविजन, जनरल इलेक्ट्रॉनिक्स, सीओपीए, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, आईटी एंड ईएसएम, डेटा एंट्री ऑपरेटर, इक्विपमेंट मेंटेनेंस, कंप्यूटर हार्डवेयर, मैकेट्रॉनिक्स )

एज लिमिट :

  • यूआर : 18 – 25 साल
  • ओबीसी : 18 – 28 साल
  • एससी, एसटी : 18 – 30 साल

सैलरी :

  • 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
  • अन्य अलाउंस का लाभ भी मिलेगा।

2. UPPSC ने लेक्चरर के पदों पर भर्ती शुरू की

UPPSC ने सरकारी इंटर कॉलेजों में लेक्चरर के 1516 पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वैकेंसी डिटेल्स :

पद का नाम पदों की संख्या
लेक्चरर (पुरुष) – सरकारी इंटर कॉलेज 777
लेक्चरर (महिला) – सरकारी इंटर कॉलेज 694
लेक्चरर – स्पर्श दृष्टिबाधित स्कूल 43
प्रोफेसर – यूजी जेल ट्रेनिंग स्कूल 02
कुल पदों की संख्या 1516

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

संबंधित क्षेत्र में पीजी, बीएड की डिग्री

एज लिमिट :

  • न्यूनतम : 21 साल
  • अधिकतम : 40 साल
  • रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र में छूट दी जाएगी।

अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें…

टॉप स्टोरी

1.भारत विभाजन पर NCERT का नया कंटेंट मॉड्यूल जारी

NCERT ने क्‍लास 6 से 8 और 9 से 12 के लिए 2 नए मॉड्यूल जारी किए हैं। नियमित किताबों से अलग ये मॉड्यूल्स देश के बंटवारे की विभीषिका पर आधारित हैं। इसमें मोहम्मद अली जिन्ना, कांग्रेस पार्टी और लॉर्ड माउंटबेटन को बंटवारे का दोषी बताया गया है।

ये जानकारी ‘विभाजन के दोषी’ टॉपिक में जोड़ी गई है। मॉड्यूल बताता है कि जिन्ना ने बंटवारे की मांग की, कांग्रेस ने इसे स्वीकार कर लिया और माउंटबेटन ने इसे लागू कर दिया।

मॉड्यूल में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के भाषण का एक अंश भी शामिल किया गया है। नेहरू ने कहा था, ‘हम एक ऐसी स्थिति पर आ गए हैं जहां हमें या तो विभाजन को स्वीकार करना होगा या निरंतर संघर्ष और अराजकता का सामना करना होगा।’

2. हरियाणा में पहली क्लास के छात्र को स्कूल में लॉक कर चले गए

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के गांव नूनी में गुरुवार 14 अगस्त को सरकारी स्कूल में पढ़ने वाला एक छात्र स्कूल में ही बंद रह गया और टीचर्स, सारा स्टाफ उसे लॉक करके घर चला गया।

बच्चा क्लास की डेस्क पर ही सो गया था और उसे कोई देख नहीं पाया। जब बच्चे की नींद खुली तो वो जोर-जोर से रोने लगा।

करीब चार बजे स्कूल के पास से गुजर रहे ग्रामीण ने उसके रोने की आवाज सुनी और तुरंत क्लास के बाहर पहुंचा। जहां बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।

जिसके बाद सरपंच को सूचना दी गई और पुलिस और सरपंच ने स्कूल पहुंचकर बच्चे को स्कूल से बाहर निकाला।

ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..

खबरें और भी हैं…