देवली में जन्माष्टमी का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। इस वर्ष पहली बार बस स्टैंड परिसर में सांवरिया सेठ के दरबार की मनमोहक झांकी सजाई गई। सांवरिया सेठ को माखन मिश्री का भोग लगाया गया।
.
शहर के एक दर्जन से अधिक मंदिरों में विशेष सजावट की गई। इनमें नीलकंठ महादेव मंदिर, पंचमुखी हनुमान मंदिर, रामदरबार, गौशाला, बावड़ी बालाजी मंदिर, चौथ माता मंदिर और श्री चारभुजा मंदिर प्रमुख हैं। राठौड़ तेलियान मंदिर, शिव मंदिर, बाबा रामदेव मंदिर और नृसिंह मंदिर में भी आकर्षक झांकियां सजाई गईं।
देवली पुलिस ने दर्शनार्थियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा। शाम को बस स्टैंड से छतरी चौराहा तक एक तरफ का मार्ग पैदल यात्रियों के लिए आरक्षित किया गया।
देवली गांव में सप्तमी को ही कृष्ण जन्मोत्सव मनाने की परंपरा है। श्री चारभुजानाथ मंदिर में भजन संध्या का आयोजन हुआ। लक्ष्मी मार्केट में श्याम परिवार संस्था ने भी भजन संध्या का आयोजन किया।
रात्रि 12 बजे सभी मंदिरों में आरती की गई और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। बस स्टैंड परिसर में केक काटा गया और जोरदार आतिशबाजी की गई।
देखें PHOTOS




