हैदराबाद के माधापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ यौन उत्पीड़न का गंभीर मामला सामने आया है. यह घटना इमेज गार्डन रोड स्थित अर्णव प्लाजा में चल रहे एनपीपी एग्जीक्यूटिव वर्किंग वुमेन्स हॉस्टल में हुई, जहां पीड़िता रह रही थी.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, पीड़िता की उम्र 16 साल है और वह बोराबंड क्षेत्र की निवासी है. पीड़िता पर कथित रूप से हॉस्टल के मालिक की ओर से कई दिनों से यौन उत्पीड़न किया जा रहा था. जब यह बात पीड़िता ने अपने परिजनों को बताई तो मामला तूल पकड़ गया.
पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज
शनिवार को पीड़िता के माता-पिता और कुछ स्थानीय महिलाएं हॉस्टल पहुंचीं और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान गुस्साई महिलाओं ने हॉस्टल की खिड़कियों के शीशे, फर्नीचर और पौधों के गमलों को नुकसान पहुंचाया, मौके पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही माधापुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शनकारी महिलाएं वहां से निकल चुकी थीं. इसके बाद पीड़िता के पिता ने माधापुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने हॉस्टल मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संगत धाराओं और पॉक्सो (POCSO) अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है.
गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम बनाई गई है. पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है और मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है. साथ ही, हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अन्य कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
ये भी पढ़ें:- Vice President Election: कौन होगा अलग उपराष्ट्रपति? रेस में भाजपा के साथ RSS के नेता भी दावेदार, देखें लिस्ट