Home / अपराध / Journalist Raghvendra Bajpai Murder | पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारे रिजवान…

Journalist Raghvendra Bajpai Murder | पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारे रिजवान…


उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार का पर्दाफ़ाश करने वाले खोजी पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता राघवेंद्र बाजपेयी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या से व्यापक आक्रोश फैल गया और भारत में प्रेस की स्वतंत्रता और पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे थे। हिंदी दैनिक जागरण के संवाददाता, बाजपेयी, सीतापुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर महोली कस्बे के पास यात्रा कर रहे थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उन्हें रोक लिया, उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी और पास से उनके पेट के ऊपरी हिस्से में कई गोलियां मार दीं। अब ताजा अपडेट के अनुसार सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या के मामले में वांछित एक-एक लाख रुपये के इनामी दो अभियुक्त राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम से मुठभेड़ में मारे गये।

 राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले में वांछित दो इनामी अभियुक्त मुठभेड़ में मारे गये


अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) अमिताभ यश ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि छह और सात अगस्त की मध्यरात्रि को एसटीएफ की नोएडा इकाई और सीतापुर पुलिस की संयुक्त टीम की पिसावां थाना क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हुई, जिसमें दो बदमाश गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल पास के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया। वहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

इसे भी पढ़ें: मुंबई : कुर्क किए गए थियेटर को ध्वस्त करने, जमीन बेचने के आरोप में इकबाल मिर्ची का सहयोगी गिरफ्तार

 

 दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या के मामले में वांछित थे


उन्होंने बताया कि मृत बदमाशों की पहचान राजू तिवारी उर्फ रिजवान तथा संजय तिवारी उर्फ शिब्बू के रूप में हुई है। दोनों बदमाश सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्या के मामले में वांछित थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड मामले के वांछित दो अभियुक्त हरदोई-सीतापुर की सीमा से होकर गुजरने वाले हैं। इस पर पुलिस और एसअीएफ की संयुक्त टीम रवाना की गई।

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: नाई की हत्या के मामले में चार लोगों को आजीवन कारावास

 

पुलिस ने कैसे दो आपोरियों को पकड़ा?


उन्होंने बताया कि पिसावां थाना क्षेत्र में जब पुलिस जांच और घेराबंदी कर रही थी तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध जाते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो रुकने के बजाय उन्होंने पुलिस पर गोलियां चलाईं। जवाबी कार्रवाई में राजू तिवारी और संजय तिवारी को गोली लगी।
सीतापुर के महोली कोतवाली क्षेत्र के विकासनगर निवासी पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई (36) की इसी साल आठ मार्च को मोटरसाइकिल से सीतापुर जाते हुए रास्ते में लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर रेलवे ओवर ब्रिज हेमपुर के पास गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी।

बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास 


पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए दोनों बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास है। दोनों पर हत्या, लूट और डकैती सहित 24 से अधिक मामले दर्ज थे।
राजू उर्फ रिजवान ने साल 2006 में लखीमपुर खीरी जिले में उप निरीक्षक परवेज अली की धारदार हथियारों से हत्या कर दी थी और उनके सरकारी रिवॉल्वर को लूट लिया था। इसी तरह संजय तिवारी ने वर्ष 2011 में सीतापुर के मछरेहटा में देवी सहाय शुक्ल की गोली मारकर हत्या कर दी थी।