Home / बिजनेस / Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स में आई तेजी;…

Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में छाई हरियाली, सेंसेक्स में आई तेजी;…


Share Market Today: भारतीय शेयर बाजार में फिलहाल अच्छा कारोबार हो रहा है. गुरुवार को मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुले. कंपनियों के तिमाही नतीजे आने के साथ-साथ शेयरों में तेजी आने की उम्मीद है. बीएसई सेंसेक्स 114.21 अंक या 0.14 परसेंट उछलकर 80,654.12 पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 50 14.5 अंक या 0.06 परसेंट की बढ़त के साथ 24,633.85 पर ट्रेड करता नजर आया. इसके अलावा, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 दोनों में 0.3 परसेंट की बढ़त दर्ज की गई. 

इन बातों पर रहेगी निवेशकों की नजर

शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहेगा. इस बीच सरकार जुलाई के लिए अपने थोक मूल्य सूचकांक (WPI) के आंकड़े जारी करने वाली है. अमेरिका भी जुलाई के लिए अपना उत्पादक मूल्य सूचकांक (PPI) और अगस्त के लिए बेरोजगारी के दावे को लेकर आंकड़े जारी करने वाला है, जिन पर निवेशकों की नजरें बनी रहेंगी.

ग्लोबल मार्केट का हाल  

अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को इस उम्मीद के चलते बढ़त के साथ बंद हुए कि फेडरल रिजर्व अगले महीने अपनी मौद्रिक नीति में ढील दे सकता है. डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 1.4 परसेंट का उछाल आया, एसएंडपी 500 में 0.32 परसेंट की वृद्धि हुई और नैस्डैक कंपोजिट 0.14 परसेंट तक चढ़ा. जबकि नैस्डैक कंपोजिट के दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल के आसपास रहे. 

 वहीं, शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. जापान का निक्केई 1.2 परसेंट और दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.03 परसेंट तक गिरा, जबकि चीन के सीएसआई 300 ने 0.59 परसेंट तक की बढ़त हासिल की, हांगकांग का हैंग सेंग भी 0.39 परसेंट चढ़ा और ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में भी 0.66 परसेंट का उछाल आया. 

 

 

ये भी पढ़ें: 

इंफोसिस ने खरीदी ऑट्रेलियाई IT कंपनी वर्सेंट में 75 परसेंट हिस्सेदारी, फोकस में रहेंगे शेयर