Home / मनोरंजन / War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी,…

War 2: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म का तहलका, यूजर्स बोले- एटम बम है मूवी,…


ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वॉर 2 रिलीज हो गई है. फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को लेकर जबरदस्त चर्चा है. सोशल मीडिया पर फिल्म के रिव्यू आने शुरू हो गए हैं. फैंस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं. यूजर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि फिल्म 1000 करोड़ तो कमाएगी ही.

सोशल मीडिया पर फैंस दे रहे ऐसे रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा- वॉर 2 मस्ट वॉच है. वास्तव में कई बार देखने वाली फिल्म है. फिल्म में सबकुछ है एक्शन, ड्रामा, इमोशन, ट्विस्ट सरप्राइज. सेकंड हाफ के ट्विस्ट जबरदस्त है. ऋतिक रोशन की स्क्रीन प्रेजेंस और औरा कोई भी उनकी एक्टिंग को मैच नहीं कर सकता.

वहीं एक यूजर ने लिखा- नाटू नाटू के बाद बेस्ट डुएट सॉन्ग है. एक यूजर ने लिखा- क्लाईमैक्स सीक्वेंस, ऋतिक और जूनियर एनटीआर फाइट सीक्वेंस, दोनों सुपरस्टार की पावर को स्क्रीन पर अच्छे से प्रोजेक्ट किया है. एक ने लिखा- फिल्म एटम बम है. ब्लॉकबस्टर हिट होगी.

यूजर्स ने बांधें तीराफ के पुल

एक नंबर फिल्म है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक की एंट्री जबरदस्त है. फिल्म बेहतरीन थी. पठान इसके आगे कुछ भी नहीं है. 1000 करोड़ तो कहीं भी नहीं गए. वॉर 2 देखकर में स्पीचलेस हूं. एक भी डल मोमेंट नहीं. फुल एक्शन पैक्ड फिल्म. ऋतिक से आंखें ही नहीं हटी. जैसे तमाम कमेंट्स लोग फिल्म देखकर कर रहे हैं.

ये फिल्म 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है. वॉर में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी जमी थी. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. अब वॉर 2 को लेकर भी मेकर्स वैसी ही उम्मीदें कर रहे हैं. वॉर 2 में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक्शन अवतार में दिख रहे हैं. इस फिल्म से जूनियर एनटीआर बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी भी नजर आ रही हैं. कियारा ने फिल्म में पहली बार बिकिनी शॉट दिए हैं.

ये भी पढ़ें- डॉग्स लवर हैं तो ये फिल्में आपका दिल जीत लेंगी, जानें ओटीटी पर कहां हैं अवेलेबल