Home / राष्ट्रीय / पाकिस्तान में कैसे मनाया जाता है आजादी का जश्न, भारत से कितना अलग?

पाकिस्तान में कैसे मनाया जाता है आजादी का जश्न, भारत से कितना अलग?


अंग्रेज़ों के खिलाफ 200 सालों की लंबी लड़ाई के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत को स्वतंत्रता मिली, लेकिन इसके साथ ही देश का विभाजन हुआ और पाकिस्तान एक अलग राष्ट्र के रूप में अस्तित्व में आया. धर्म के आधार पर विभाजित यह नया देश भी उसी साल स्वतंत्र हुआ, लेकिन पाकिस्तान अपना स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को मनाता है.

इतिहासकार बताते हैं कि पाकिस्तान को एक स्वतंत्र राष्ट्र के रूप में मान्यता 14 अगस्त को मिली थी. साथ ही तत्कालीन वायसराय लॉर्ड माउंटबेटन 15 अगस्त को दिल्ली में होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने 14 अगस्त को कराची में पाकिस्तान को सत्ता ट्रांसफर कर दी. एक और वजह दोनों देशों का स्टैंडर्ड टाइम है. भारत, पाकिस्तान से 30 मिनट आगे है. भारत में 15 अगस्त की रात 12:00 बजे आजादी का नया दिन शुरू हुआ, जबकि पाकिस्तान में उस समय 14 अगस्त की रात 11:30 बजे थे.

पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस कैसे मनाया जाता है?
पाकिस्तान में स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत मस्जिदों और धार्मिक स्थलों पर विशेष नमाज से होती है, जिसमें देश की तरक्की के लिए दुआ की जाती है. यह दिन पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होता है. अगस्त की शुरुआत से ही पूरे पाकिस्तान में राष्ट्रीय ध्वज, बैनर, पोस्टर और बैज की बिक्री शुरू हो जाती है. घरों, मोहल्लों, सरकारी और निजी इमारतों को झंडों, मोमबत्तियों और रोशनी से सजाया जाता है. लाहौर के मीनार-ए-पाकिस्तान और कराची के मजार-ए-क़ैद को विशेष लाइटिंग से सजाया जाता है.

पाकिस्तान होने वाले मुख्य समारोह
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मुख्य झंडारोहण समारोह होता है, जहां 31 तोपों की सलामी दी जाती है. प्रांतीय राजधानियों में 21 तोपों की सलामी दी जाती है. थल सेना, वायुसेना और नौसेना की परेड आयोजित होती है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं, जिसे लाइव प्रसारित किया जाता है. इस दौरान सरकारी इमारतों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जाता है. अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर अर्धसैनिक बल एक-दूसरे को मिठाइयां भेंट करते हैं. लोग हरे और सफेद कपड़े पहनकर देशभक्ति का प्रदर्शन करते हैं. 2017 से, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस घरेलू उड़ानों में कलाकारों से राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत करवाती है.

भारत और पाकिस्तान के उत्सव में अंतर
पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस समारोह भारत के गणतंत्र दिवस जैसा दिखता है, जिसमें सैन्य परेड, तोपों की सलामी और राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री का संबोधन मुख्य होते हैं. भारत में स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को लाल किले से प्रधानमंत्री का भाषण और झंडारोहण के साथ मनाया जाता है, जबकि पाकिस्तान में यह आयोजन 14 अगस्त को इस्लामाबाद में होता है.

ये भी पढ़ें: US On F-16 Fighter Jet: भारत ने तबाह किए F-16 लड़ाकू विमान, सवाल के जवाब में बोला अमेरिका- ‘पाकिस्तान से पूछो’