रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
एक वृक्ष सौ पुत्र समान:अंकित
बछरावां रायबरेली। 5 जून अर्थात विश्व पPर्यावरण दिवस, वृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आज युवा व्यापार मंडल संगठन के तत्वाधान में युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने अपने गृह आवास पर वृक्षारोपण कर प्रकृति को हरा-भरा करने की अपील की इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए श्री शुक्ला ने बताया कि जिस तरह कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से काफी लोग काल के गाल में समा गए हैं, उसका कारण है अधिक मात्रा में वृक्षों की कटान विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी से यह आग्रह करना चाहते हैं, कि आप लोग अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि प्रकृति हरी-भरी रह सके, और पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलता रहे। इस मौके पर शुभम द्विवेदी, शिवांशु श्रीवास्तव, रिंकू वर्मा सहित भारी संख्या में युवा व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।