ऊंचाहार के सम्मान के लिए आप सभी आए हमारे साथ – अतुल सिंह कांग्रेस

0
145

मनीष अवस्थी


ऊँचाहार रायबरेली : – ऊंचाहार विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के दौलतपुर, बेसन का पुरवा , शंकरपुर , उडवा, सिद्धौर कोडिया ,जमौली ,रितेनोवोढ़िया ,चकशगुनपुर,चौराहा,तारापुर,धौकल का पुरवा,नेवादा पट्टी,माधवपुर,पूरे नज़री,बड़ा पुरवा आदि गांवो में घर – घर जनसंपर्क , नुक्कड सभा चौपाल करके अपने लिए समर्थन मांगा । इस मौके पर श्री सिंह जी ने कहा ऊंचाहार के सम्मान के लिए आप सभी हमारे साथ आएं और हम आपके क्षेत्र के रहने वाले हैं यहां के मूल निवासी हैं हमारा गांव जगतपुर से चंद कदम दूरी पर श्री सराय बख्श गांव है हम आप सभी के सुख दुख में हमेशा मैं 14 साल से लगातार खड़ा हूं और खड़ा रहूंगा इसलिए आप सभी जनता जनार्दन इन बाहरी प्रत्याशी को हरा कर सीधे इनके मूल निवास स्थान भेजें ! आप सबको बता दे कि यह लड़ाई ऊंचाहार बनाम सुल्तानपुर प्रतापगढ़ की है इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि ऊंचाहार का विकास जमीनी स्तर पर हो।सबको मूलभूत सुविधाएं मिले , आप सभी को जानकारी होगी यहां पर कांग्रेस ने बहुत सी मूलभूत सुविधाएं दी हैं ऊंचाहार में एनटीपीसी , रोड़ इत्यादि कार्य करवाएं हैं श्री सिंह ने कहा कि मौजूदा विधायक ने 10 साल से जनता का शोषण करने का काम किया है और जनता की पैसे से अपने आप को मजबूत करने का काम किया है।ऊंचाहार की जनता आज भी पाषाण कालीन जीवन जीने के लिए मजबूर है क्योंकि यहां के विधायक ने जनता के लिए कुछ नहीं किया।श्री सिंह ने कहा की बाहरी जनपद के लोग यहाँ आकर ऊंचाहार में विधायक बनते हैं और यहां की जनता का शोषण करते हैं। इस अवसर उन्होंने क्षेत्र के करीब 2 दर्जन गांव में जनसंपर्क किया इस मौके पर प्रमुख रुप से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.