बछरावां रायबरेली। (ऋषी मिश्रा) कस्बे में स्थित दयानंद पीजी कॉलेज में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, एन सी सी, रोवर्स रेंजर्स की छात्र छात्राओं को योग गुरु ने मानवता के लिए योगाभ्यास कराया। योग गुरु विभिन्न योग आसनों की उपयोगिता बताते हुए योगासन कराया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चंद्र श्रीवास्तव ने सभी कैडेट्स के साथ ही योग किया और योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योग स्वस्थ शरीर व मस्तिष्क के लिए वरदान है। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने कहा जीवन में हमें प्रधानमंत्री के वक्तव्य को चरितार्थ करते हुए योग में जीना भी है जानना भी है अपनाना भी है। परीक्षा प्रभारी डॉ शिशिर श्रीवास्तव ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एक वैश्विक पर्व के रूप में मनाया जा रहा है जो भारत की प्राचीन परंपरा की देन है। इस मौके पर एनसीसी एएनओ श्रीमती नीलिमा चौधरी, डॉ निधि सिंह, डॉ राकेश कुमार, साथ ही आयुर्वेदिक चिकित्सालय डॉक्टर जगतपाल के साथ एन एस एस एनसीसी रोवर्स रेंजर्स की सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।