रिपोर्ट ऋषि मिश्रा
अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर प्रकृति को बनाएं हरा भरा: मंजू श्रीवास्तव
बछरावां रायबरेली :विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कस्बे के दयानंद पीजी कॉलेज में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य कस्बे की स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा के प्रमुख मोहम्मद शकील ने कहा कि पूर्णा काल में जिस तरह एक्सीडेंट की कमी से काफी लोग अपनों से दूर हो गए हैं, उसका एक ही कारण है पेड़ों की अधिक मात्रा मे कटान, इसलिए आप सभी से आग्रह करना चाहता हूं कि विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें ताकि ऑक्सीजन की कमी ना होने पर और जनजीवन को बचाया जा सके। इसी कड़ी में संपत्ति अधिकारी श्रीमती मंजू श्रीवास्तव एवं एनसीसी एएनओ डॉ विष्णु चंद श्रीवास्तव ने कहा कि भारतवर्ष में वृक्षों को पुत्र के समान माना जाता है। इसीलिए आज महाविद्यालय परिवार के प्रांगण में पीपल बरगद अशोक आदि वृक्षों को लगाया जा रहा है।
इस अवसर पर कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए एनसीसी के कैडेट भी उपस्थित रहे। और उन्होंने वृक्षारोपण में अपना योगदान दिया। इस कार्यक्रम में केपी यादव, राजबहादुर, रामचंद्र आदि उपस्थित रहे।