मानू अवस्थी
रायबरेली। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी वैभव श्रीवास्तव के दिशा निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में शत प्रतिशत मतदान कराने के उद्देश्य से जनपद में महिला टोली जागरूकता टीम का गठन किया गया है। ब्लॉक सभागार डलमऊ में नोडल उप जिलाधिकारी जीतलाल द्वारा गठित महिला टोली की उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजित करके उन्हें महिला, युवा, बुजुर्ग और दिव्यांग जनों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाए जिसमें महिला टोली की जबरदस्त भूमिका रहेगी। आप सभी अपने मतदान केंद्र के क्षेत्र में मतदाता जागरूकता स्वीप कार्यक्रम चलाकर आम जनमानस को जागरूक बनाएं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी जयपाल वर्मा ने कहा कि टीम भावना से एक दूसरे का सहयोग लेते हुए मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सक्रिय भागीदारी करें। उन्मुखीकरण कार्यशाला का संचालन स्वीप सहयोगी एस0एस0 पाण्डेय द्वारा किया गया उन्होंने कहा कि महिला टोली को सहयोग देने के लिए सभी विभागीय कर्मचारी भी साथ रहेंगे हम सब मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में कामयाब होंगे। उन्मुखीकरण कार्यशाला को खंड विकास अधिकारी डलमऊ, खंड शिक्षा अधिकारी के0के0 त्रिपाठी, प्रभारी सीडीपीओ संध्या शुक्ला, पूर्ति निरीक्षक एवं ब्लॉक मिशन मैनेजर विवेक, गीता सहित अन्य लोगों ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिला टोली को सशक्त एवं जागरूक बनाया।