अमित मिश्रा
मोहनलालगंज।निगोहा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नंदौली गांव से एक महिला तस्कर को डेढ किलो अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
एसपी देहात ह्रदेश कुमार के निर्देश पर अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने में जुटे निगोहा थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने शनिवार को अवैध गांजे की तस्करी की सूचना पर पुलिस टीम के साथ नंदौली गांव के पास महिला पुलिसबल के साथ छापेमारी कर एक महिला तस्कर को डेढ किलोग्राम गांजे व 1226रूपये के साथ गिरफ्तार किया।थाना प्रभारी जीतेन्द्र प्रताप सिहं ने पुछताछ मे अपना नाम रूचि रावत निवासी नंदौली बताया ओर काफी समय से गांजा तस्करी के धंधे में लिप्त होने की बात बताई।पुलिस ने महिला तस्कर के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।