रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
.हरचंदपुर रायबरेली। कोरोना बीमारी को लेकर जहां सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगो को घरों से न निकलने की अपील वही जिले ग्राम पंचायतों के ग्रामप्रधान भी लोगो तक सन्देश पहुचा रहे है
ग्राम सभा जोहवाशर्कि के प्रधानपति राजेन्द्र त्रिपाठी ने लोगो व ग्राम वासियों से अपील की है कि घर से बाहर न निकले घर पर ही रहे। एक जगह इकट्ठा न हो किसी भी बाहरी व्यक्ति को अपने घर न बुलाये और न ही उसके घर जाए सभी लोग इस नियम का 21 दिन तक पालन करे।
उन्होंने हरचंदपुर थानाध्यक्ष अनिल सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि अनिल सिंह जी दिन रात मेहनत कर रहे है लोगो को इस नियम के बारे में लोगो को अवगत करा रहे है तो हम लोग भी इनके नियमों का पालन करे तथा अफवाहों पर ध्यान न दे। अपनी और परिवार की सुरक्षा करे।