रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचन्दपुर रायबरेली। कहते है जब किसी के ऊपर कोई संकट आता है तो भगवान भी किसी न किसी को मदद के लिए भेज देते है ऐसा ही एक कार्य एक सिपाही ने किया जिससे लोगो ने उसकी खूब तारीफ की।
आपको बता दे आज हरचन्दपुर थाना में तैनात सिपाही प्रदीप सिंह चौहान सुबह ड्यूटी के निकले थे तभी रास्ते मे उन्हें दो मजदूर दिखाई दिए उन्होंने मजदूरों से पूछा आप लोग कहा जा रहे है मजदूरों ने बताया कि हम लोग प्रतापगढ़ जाना चाहते है हमारे पास कोई व्यवस्था नही है जिनके बाद सिपाही ने अपने पास से उन मजदूरों के 150 रुपये दिया।तथा रोड से गुजर रहे ट्रक को रुकवाकर उन मजदूरों को बिठाकर प्रतापगढ़ के लिए भेज दिया। सिपाही के इस कार्य से मजदूर काफी खुश थे उन्होंने सिपाही का धन्यवाद किया। सिपाही इस कार्य की जानकारी जब थानाध्यक्ष को मिली तो उन्होंने प्रदीप सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि आप लोग इसी तरह मेहनत करते रहो। जिससे खाकी को सम्मान मिलता रहे।