सलोन रायबरेली। एक तरफ जहां योगी सरकार हर घर जल पहुंचाने का संकल्प लिया है।तो वहीं जलनिगम के अधिकारियों कि लचर कार्यशैली से तीन माह बीत जाने के बावजूद जलापूर्ति बाधित है।जिससे डेढ़ हजार आबादी में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। शिकायत करने के बावजूद जिम्मेदार अपनी कुम्भकर्णी नींद से जागने को तैयार नहीं हैं।मामला सलोन तहसील क्षेत्र के सलोन जगतपुर मार्ग पर स्थित बरुआ पुल के निकट पारी ग्राम समूह पेयजल योजना के तहत रेवली, सोनबरसा,खतियारा मटका सहित दर्जनों गांव मे आपूर्ति की जाती थी।जिसका प्रतिमाह शुल्क भी वसूला जाता हैं।इस पानी की टंकी मे लगी मोटर 3 माह पूर्व फुंकने से जलापूर्ति ठप हो गई।उपभोक्ताओं ने मरम्मत के लिए उच्चा धिकारियों से शिकायत की इसके बावजूद जल निगम के अधिकारियों की लचर कार्यशैली के चलते हजारों कनेक्शन धारक उपभोक्ताओं में पानी के लिए हाहाकार मचा है।कनेक्शन धारक दिनेश मौर्या,गयादीन मौर्या,गजेन्द्र प्रताप सिंह,उपेंद्र श्रीवास्तव, सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने कहा कि कार्यवाही न होने पर डीएम कार्यालय के सामने जल्द ही धरना प्रदर्शन किया जायेगा।