अमित मिश्रा। संवाददाता
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के चर्चित व्यापारी नेता सुजीत पांडे हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त राम अचल यादव उर्फ पुष्कर सिहं के विरूद्व गैगंस्टर एक्ट में न्यायालय से जारी 82सीआरपीसी के वारंट तामील के लिये अभियुक्त के घर मोहनलालगंज के भौदरी मजरा रानीखेड़ा गांव गुरूवार को थाना नगराम के प्रभारी निरीक्षक मो०अशरफ ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर डुगडुगी पिटवाकर वारंट तामिल की नोटिस चस्पा करायी।इंस्पेक्टर ने बताया नोटिस तामीला के बाद निर्धारित अवधि के अंदर न्यायालय में अभियुक्त राम अचल के हाजिर ना होने पर कुर्की की कार्यवाही की जायेगी।