शुकुल बाजार अमेठी: विकासखंड शुकुल बाजार के शुकुल बाजार कस्बा में जनता ट्रैक्टर एंड ऑटोमोबाइल्स प्रोपराइटर सफीर अहमद की मां के द्वारा विस्टा इलेक्ट्रिक स्कूटर शोरूम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान क्षेत्र के संभ्रांत जन एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। इलेक्ट्रिक स्कूटर एजेंसी के प्रोपराइटर सफीर अहमद ने बताया कि इलेक्ट्रिक द्वारा चार्ज किए जाने वाले यह स्कूटर एक बार चार्ज करने के बाद 80 किलोमीटर चलाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन स्कूटरों में इंश्योरेंस कराने की और रजिस्ट्रेशन कराने की कोई जरूरत नहीं है ना ही डीजल और पेट्रोल डालने की कोई जरूरत है। उन्होंने बताया कि 51500 से शुरू होने वाले स्कूटर की कीमत 53500,63500, और 74500 तक अलग-अलग मॉडल के अलग-अलग दाम है। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए स्पेशल डिजाइन की गई है जिससे ऊंची नीची सड़कों पर कोई दिक्कत ना होने पाए तथा ग्राहकों को विशेष सहूलियत शोरूम में दी जाएगी। इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि हारून खां, प्रधान पाली जय सिंह, पत्रकार मुकेश शुक्ला, पत्रकार कुलदीप शुक्ला, पत्रकार सुशील कुमार मिश्रा, लतीफ अहमद ,अलीम अहमद, भूपेंद्र विजय सिंह प्रकाश, महेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, दिलीप गुप्ता,मजहर हुसैन,असद हुसैन, मनोज तिवारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।