रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। कोरोना महामारी व सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखते हुए विश्व हिंदू परिषद की सदस्यता का गठन किया गया। आपको बता दे कि आज ग्राम सभा कठवारा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की टीम का हुआ गठन। जिसमे जिला संरक्षक पवन कुमार श्रीवास्तव ने सभी लोगो की उपस्थिति में पद दिए गए। जिसमे जमुना मौर्या को बजरंग दल उपखण्ड अध्यक्ष व बनारस सिंह राठौर को उपाध्यक्ष व मंत्री जितेंद्र मौर्या व खण्ड सहमंत्री पिंकू गुप्ता, तथा अमरेन्द्र सिंह(शेरू सिंह) को बजरंग दल संयोजक व बजरंग दल सह संयोजक धीरज मौर्या, बजरंग दल सुरक्षा सतीश मौर्या, सत्संग प्रमुख दीपक वर्मा, गोरक्षा प्रमुख पप्पू अवस्थी, गोरक्षा सह प्रमुख कैलाश मौर्या, खण्ड संरक्षक विनोद मौर्या, सह संरक्षक संजय मौर्या, संरक्षक शम्भू गुप्ता, भोला सिंह, मीडिया प्रभारी आदर्श अवस्थी, विद्यार्थी प्रमुख अमन शुक्ला आदि लोगो को जिला संरक्षक के द्वारा पद वितरित किया गए। जिसके बाद लोगो ने सभी कार्यकताओ को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में जिला संरक्षक व सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।