रिपोर्ट वाजिद हुसैन
सुलतानपुर-लंभुआ कस्बे में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. गुलाब सिंह के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई, तहसीलदार जितेंद्र गौतम ने हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया। जागरूकता अभियान में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए। तहसीलदार श्री गौतम ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आपका एक-एक मत महत्वपूर्ण है, आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके लोकतंत्र को मजबूत करें।

प्रधानाचार्य डॉ. सिंह ने कहा कि आप अपने मत का प्रयोग करके मनपसंद जनप्रतिनिधि चुन सकते हैं। कोतवाल श्याम सुंदर पांडे ने कहा कि आगामी 12 मई को निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें, आप की सुरक्षा के लिए प्रशासन मुस्तैद है।

मौके पर नायब तहसीलदार बृजेंद्र उपाध्याय, विनोद सिंह, रामपाल मिश्रा, नवनीत सिंह, विजय मिश्रा, रामजन्म वर्मा, शफीक अहमद, रणवीर सिंह, सतीश दूबे, संजय सिंह, वीरपाल सिंह, राम सजीवन पाल, वीरेंद्र पटेल आदि मौजूद थे।