मनीष अवस्थी
रायबरेली। कोरोना संक्रमण से पुलिसकर्मियों के बचाव के लिए अब थाना व चौकियों में भी कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे। मुख्यालय से आदेश जारी होने के बाद जिले में भी इसकी कवायद शुरू हो गई है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय व महिला थाना में महिला थाना इंचार्ज संन्तोष सिंह ने वामा सारथी कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना अध्यक्ष को पूर्व में ही अवगत कराया गया है कि आप अपने थानों पर वामा सारथी कोविड केयर सेंटर खोले। और विदित हो कि शासन की गाइडलाइन के मुताबिक पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग से प्रशिक्षण दिलाया जाएगा,उसके उपरांत उनकी तैनाती कोविड केयर सेंटर में की जाएगी। आदेश के मुताबिक पुलिस कार्यालय के साथ ही थानों व चौकियों में एक कमरे को कॉविड केयर सेंटर बनाया जाएगा। इसमें प्रशिक्षित पुलिसकर्मी पीपीई किट के साथ तैनात किए जाएंगे। पुलिस कर्मियों के साथ-साथ फरियादियों को भी थर्मल स्कैनिंग के बाद ही परिसर में प्रवेश मिलेगा। कोविड केयर सेंटर में एक प्रशिक्षित पुलिसकर्मी 24 घंटे उपलब्ध होगा। जिसमें ड्यूटी शिफ्टवार लगाई जाएगी, इसके लिए प्रत्येक कार्यालय या विभाग प्रभारी पुलिस कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रशिक्षण प्राप्त कराएंगे। इसके अलावा सभी कार्यालयों थाना चौकियों व अन्य इकाइयों में बिना मास्क के प्रवेश वर्जित करने का आदेश दिया गया है।