रिपोर्ट नितिन शुक्ला
रायबरेली( सरेनी ) गांव के सभी व्यक्ति और महिलाओं ने लगवाए टीके लोगों ने बढ चढकर लिया टीकाकरण मे लिया भाग जिसमें लगभग 50 लोगों का हुआ टीकाकरण तथा हमारे बीच उपस्थित ग्राम प्रधान रामबरन सिंह ने भी लगवाया टीका।
तथा हमारे बीच कोविड टीकाकरण टीम के डॉक्टर अमल पटेल अधीक्षक सरेनी सीएससी,अजय मिश्रा, जितेंद्र, अखिलेश, विजय वर्मा, शशि प्रभा गीता, अंशिका फूलचंद, प्रधान रामबरन सिंह, आशा संगिनी रेणुका, उपेंद्र आदि लोग शामिल हुए