ऋषि मिश्रा
बछरावां रायबरेली। वैश्विक महामारी कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमीक्रान को दृष्टिगत रखते हुए सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष के बच्चों का भी टीकाकरण प्रारंभ कर दिया गया। जिसके तहत विकास क्षेत्र के अंतर्गत शेखपुर समोधा ग्राम सभा में स्थित समता इंटर कॉलेज में 15 से 18 वर्ष तक के 40 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ मिथिलेश शुक्ला ने बताया कि आज हमारे विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा 15 से 18 वर्ष तक के 40 छात्र-छात्राओं वैक्सीनेशन किया गया है। इस मौके पर ऐनं उर्मिला देवी, सी एच ओ अमरदीप सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।