रिपोर्ट ऋषी मिश्रा
व्यापारी हितों के साथ साथ सामाजिक हितों में भीअग्रणी रहता है संगठन: राकेश सिंह
बछरावां रायबरेली: जहां एक ओर वैश्विक महामारी से प्रदेशवासियों के बचाने के लिए सूबे की सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं दूसरी ओर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल तथा ट्रेड यूनियन भी इस अभियान में पीछे नहीं है। जानकारी मुताबिक आपको बताते चलें कि मंगलवार को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल के निर्देशन तथा बछरावां संगठन के अध्यक्ष राकेश चौधरी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने विकास क्षेत्र के बिसनपुर,देवपुरी,बबुरिहा खेड़ा,इसिया,तथा चुरूवा इत्यादि गावों में पहुंचकर लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया।इसिया गांव में बाबा अम्बर दास मंदिर पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बछरावां थाना अध्यक्ष राकेश सिंह को संगठन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यक्रम में शिरकत करने आए थानाध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल व्यापारी हितों के साथ साथ सामाजिक हितों के लिए काम कर रहा है बहुत ही सराहनीय है, और संगठन के कार्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। इस मौके पर ट्रेड यूनियन अध्यक्ष चंद्र प्रकाश गुप्ता, महामंत्री मनोज कुमार मिश्रा, तथा व्यापार मंडल से नीरज साहू, महामंत्री डॉ विजय पाल यादव, ओमीक सोनी, रोबिन सिंह, अमित वर्मा सहित संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे।