Urfi Javed Latest Bold Look Video : उर्फी जावेद ये नाम जहन में आते ही खुद-ब-खुद लोगों के पसीने ये सोचकर छूट जाते हैं कि अब वो क्या नया कारनामा करने वाली हैं। उर्फी फैशन की दुनिया में हर बार एक नया बम फोड़ती हैं। वो हमेशा ही अपने कपड़ों के साथ कुछ न कुछ नया एक्सपेरीमेंट करती रहती हैं। लेकिन जब भी उर्फी टाॅपलेस हुईं तब तो सोशल मीडिया पर आग ही लगी। इसी बीच एक बार फिर से उर्फी जावेद ने अपने लुक से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। उनका ये नया लुक भी फैंस के होश उड़ा रहा है।
https://www.instagram.com/p/Cg363jbquYq/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again
उर्फी जावेद का लेटेस्ट लुक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस बार उर्फी पब्लिक प्लेस पर एक पतले से कपड़े की बिकिनी पहनकर नजर आ रही हैं। उर्फी बिकिनी पहन कर लोगों बर्गर बांटती दिख रही हैं। उर्फी इस पीले रंग बिकिनी के उपर ट्रांसपेरेंट कपड़ा लपेटे दिख रही हैं। वो बेधड़क इस ड्रेस में कैमरे के सामने अपनी बाॅडी फ्रलाॅन्ट करती दिख रही हैं। इस दौरान वो अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। इस दौरान उर्फी ने लाइट मेकअप किया हुआ है।