उन्नाव: फतेपुर चौरासी पुलिस अधीक्षक उन्नाव आनंद कुलकर्णी के निदेशानुसार समस्त जिले भर मे चला संघन चेकिग अभियान कोविड 19 संक्रमण का तेजी से बढते प्रकोप को देखते हुए हाल मे आई तेज तर्रार सीओ सफीपुर डा बीनू सिंह ने अपने सर्किल मे कोरोना वायरस को लेकर लोगो को जानकारी दी।
मास्क के बिना बाहर न निकले लोगो को दी सख्त हिदायत सरकार के गाइड लाइन का पालन करते हुये कस्बे चौराहे पर लोगो को जागरूक करते दिखी वही आज फतेपुर चौरासी कस्बा मे स्वमं पुलिस बल के साथ पैदल मार्च किया बाइक सवार लोगो को मास्क लगाकर बाहर निकलने की नसीहत दी। इसी कड़ी मे लोगो से अपील करते हुये कहा आगामी पंचायत चुनाव शान्ति पूर्ण ढंग से करे किसी तरह से अपवाहो पर ध्यान न दे । क्षेत्र मे आराजक्ता फैलाने वालो पर हमारा प्रशासन पैनी नजर ऱखेगा। ऐसे लोगो को किसी हाल मे बक्सा नही जायेगा आप लोग प्रशासन की मदत करे प्रशासन आपके साथ तैयार खडा है। उच्चधिकारियो का आदेश सरकार के गाइड लाइन को लेकर जनता को जागरूक करते हुये कहा सोसल डिस्टैसिंग मास्क सेनेटाइजर का प्रयोग करे। कोविड 19 सक्रमंण के बढते प्रकोप को रोकने मे प्रशासन का सहयोग करे।